Semicon India 2025 : आज दिल्ली में पीएम मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ सम्मेलन का उद्घाटन किया. जानकारी देते हुए बता दें कि लगातार 3 दिनों तक चलने वाला ये सम्मेलन भारत में एक मजबूत, सशक्त और टिकाऊ सेमीकंडक्टर परिवेश को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा. इस अवसर पर पीएम मोदी को केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में बना पहला चिप भेंट किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के पहले मेड इन इंडिया चिप का नाम विक्रम रखा गया है. बता दें कि विक्रम एक 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे भारत की स्पेस एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organisation) ने बनाया है.
भारत में बनाया गया पहला विक्रम चिप
ऐसे में ISRO के सेमीकंडक्टर लैब में बनाया गया विक्रम चिप का निर्माण भारत में ही हुआ है. जानकारी देते हुए ISRO ने बताया कि ये चिप स्पेस लॉन्च व्हीकल्स की एक्सट्रीम कंडीशन्स में इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से योग्य है. बता दें कि अश्विनी वैष्णव ने विक्रम चिप के साथ और भी कई प्रकार के चिप को प्रेजेंट किया, जो कि अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे हैं.
दुनिया भारत पर भरोसा करती है- पीएम मोदी
सेमीकॉन इंडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई अहम बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. इस संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत लगातार सेमीकंडक्टर सेक्टर में आगे बढ़ने के साथ भारत का विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है.
भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट किया स्वीकृत
इस दौरान उनका कहना है कि “साल 2021 में, हमने सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम शुरू किया, इतना ही नही बल्कि साल 2023 तक, भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट स्वीकृत किया गया और 2024 में, हमने अतिरिक्त प्लांट्स को मंजूरी दी. ऐसे में ये भारत में दुनिया के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।”
इसे भी पढ़ें :- क्यों माना जाता है पीतल के बर्तनों को पवित्र, आइए जानते हैं इनके महत्व