शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषि‍त, विधानसभा का मानसून सत्र भी स्‍थगित

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shibu Soren Death: झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संरक्षक ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन के निधन पर राज्‍य सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. ऐसे में झारखंड में 4, 5 और 6 अगस्त को राजकीय शोक रहेगा, इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे.

7 अगस्‍त से शुरू होने वाला झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र भी स्‍थगित

इसके अलावा, दिवंगत नेता के सम्मान में झारखंड सरकार ने  4 और 5 अगस्त को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है. साथ ही 7 अगस्‍त से शुरू होने वाला झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र को भी शोक स्वरूप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

विधानसभा की कार्यवाही स्‍थगित

बता दें कि सोमवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने शिबू सोरेन के निधन की सूचना देते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की घोषणा की. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि स्पीकर के कक्ष में सभी दलों के विधायकों की बैठक में इसका निर्णय लिया गया.

राजकीय सम्‍मान की साथ दी जाएंगी अंतिम विदाई

वहीं, झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम लगभग 4.30 बजे रांची पहुंचेगा. वहीं, राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम दर्शन की व्यवस्था झारखंड सरकार की ओर से की जा रही है. हालांकि, अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि उनका अंतिम संस्कार कहां और कब किया जाएगा.

किडनी की बीमारी से पीडित थे शिबू सोरेन

बता दें कि शिबू सोरेन तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे, कई बार सांसद और केंद्र में मंत्री भी रहे. 81 वर्षीय सोरेन का निधन नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सोमवार की सुबह हुआ. वहीं, बीते 18 जून को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे. कुछ वर्षों पहले उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई थी.

 इसे भी पढें:-Shibu Soren के निधन पर सदन ने दी श्रद्धांजलि, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

More Articles Like This

Exit mobile version