पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shivraj Patil Demise: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवार को सुबह करीब 6:30 बजे निधन हो गया. उन्‍होंने 90 साल की आयु में महाराष्ट्र के लातूर में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली.

बताया जा रहा है कि शिवराज पाटिल लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा था. उनका पूरा नाम शिवराज पाटिल चाकुरकर था. उन्होंने लोकसभा के सभापति और विभिन्न केंद्रीय मंत्री के पद की जिम्मेदारी संभाली है.

2008 मुंबई आतंकी हमले के वक्त देश के गृह मंत्री थे पाटिल

बता दें कि शिवराज पाटिल ने अपने राजनीतिक जीवन में कई प्रतिष्ठित पदों की कार्यभार संभाला. शिवराज पाटिल मराठवाड़ा के लातूर से सांसद रह चुके हैं. वहीं लातूर की ग्रामीण सीट से उन्होंने साल 1973 से 1980 तक विधायक की भी जिम्मेदारी संभाली.

इसके अलावा, साल 1980 के बाद उन्होंने लातूर लोकसभा सीट से चुनाव जीता और संसद पहुंचे. उन्होंने लातूर लोकसभा क्षेत्र से सात बार जीत दर्ज की थी. बता दें कि साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के वक्त शिवराज पाटिल ही देश के गृह मंत्री थे.

इसे भी पढें:-पाकिस्‍तानी बलों की लगातार बढ़ रही “बर्बर प्रवृत्ति”, ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Latest News

भारत को मिलेगी ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल, पाकिस्तान की उड़ेगी नींद

India Russia Missile : एक बार फिर भारत की हवाई ताकत को नई रफ्तार मिलने वाली है. बता दें...

More Articles Like This

Exit mobile version