आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा: खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 9 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Andhra Pradesh Accident: आंध्र प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. गुरुवार की देर रात अल्लूरी सीतारमा राजू (ASR) जिले के चिंतूरू और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर एक अनियंत्रित बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

बताया गया है कि एक निजी बस चित्तूर-मारेदुमिल्ली घाट रोड पर खाई में गिर गई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय यात्री नींद में थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई. बताया जा रहा है कि बस भद्राचलम के एक मंदिर में दर्शन करने के बाद अन्नावरम जा रही थी.

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि अल्लूरी सीताराम राजू जिले में चित्तूर और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर एक बस पलट गई. इस हादसे में नौ लोगों के मरने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस में सवार था 37 तीर्थयात्रियों का समूह

अधिकारियों के मुताबिक, चित्तूर जिले से दो ड्राइवरों सहित 37 लोगों का एक समूह तीर्थयात्रा पर था. हादसे को लेकर पुलिस को संदेह है कि चालक तुलसिपाका के पास नौवें मील के पत्थर पर तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और सुरक्षा दीवार से टकरा गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटना स्थल पहाड़ियों पर थी, जहां मोबाइल नेटवर्क कवरेज उपलब्ध नहीं है, इसलिए सूचना को मोथुगुंटा के अधिकारियों तक पहुंचने में कुछ समय लगा, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे की वजह और मरने वालों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

अब तक नौ शव बरामद किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. वहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया.
हादसे पर मुख्यमंत्री नायडू ने जताया दुख

इस दुर्घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चित्तूर जिले के अल्लूरी सीताराम राजू के पास यात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस के एक्सीडेंट ने हमें बहुत झकझोर दिया है. यह दिल दहला देने वाला है कि इस एक्सीडेंट में कई जानें चली गईं. मैंने एक्सीडेंट के बारे में अधिकारियों से बात की है और प्रभावित लोगों को दी जा रही मदद के बारे में जानकारी इकट्ठा की है. मैंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर मेडिकल मदद दिलाने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. सरकार एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ खड़ी  रहेगी.

Latest News

हेलीकॉप्टर से कूदने से पहले ही खुल गया स्काईडाइवर का पैराशूट, वीडियो में दिखा भयानक मंजर!

Canberra: ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग के दौरान भयानक हादसा हो गया. यहां हवा में हज़ारों मीटर ऊपर विमान से छलांग...

More Articles Like This

Exit mobile version