Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने शिवसेना उद्धव गुट पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नए दोस्तो का साथ मिलते ही उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब की रीति नीति को तिलाजंलि देने में जरा भी देर नहीं लगाई तथा हिन्दुत्व का जो चोला पहन रखा था उसे भी आनन फानन में उतार फेंका है। इसका सबसे बडा उदाहरण है कि जब देश में लम्बे इंतजार के बाद भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ और देशवासी उसकी खुशी मना रहे थे तब महाराष्ट्र में ऐसा करने वालों पर ना केवल लाठियां बरसीं बल्कि उन्हे जेल भी भेजा गया। हनुमान चालीसा पढना भी गुनाह हो गया तथा उसका पाठ करने वाले सांसद तक भी जेल भेजे गए। पालघर में साधुओ तक की हत्या उस सरकार के समय में ही हुई थी। इन घटनाओं से पता चलता है कि वे असल में मुख्यमंत्री क्यों बनना चाहते थे।
