भारत आज 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इस मौके पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के नोएडा स्थित मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने भारत एक्सप्रेस के साथियों को शुभकामना संदेश भेजा जिसे भारत एक्सप्रेस के डॉरेक्टर और ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय ने पढ़कर सुनाया. इस दौरान JIIT नोएडा की प्रोफेसर डॉ. रचना बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं और उन्होंने ध्वजारोहरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. समारोह का शुभारंभ आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया.
