79th Independence Day: भारत एक्सप्रेस के मुख्यालय में मनाया गया आजादी का पर्व, CMD उपेंद्र राय का संदेश- युवा ही लिखेंगे भारत का भविष्य

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत आज 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इस मौके पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के नोएडा स्थित मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने भारत एक्सप्रेस के साथियों को शुभकामना संदेश भेजा जिसे भारत एक्सप्रेस के डॉरेक्टर और ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय ने पढ़कर सुनाया. इस दौरान JIIT नोएडा की प्रोफेसर डॉ. रचना बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं और उन्होंने ध्वजारोहरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. समारोह का शुभारंभ आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया.

CMD उपेन्द्र ने दिया शुभकामना संदेश

सीएमडी उपेन्द्र राय ने अपने संदेश में कहा, “मेरे प्रिय साथियों, आज हम सभी स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक पर्व को गर्व और उल्लास के साथ मना रहे हैं. आप सभी को इस पावन अवसर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम की गाथा और उन वीर शहीदों के बलिदान का स्मरण है जिन्होंने हमें यह आज़ादी दिलाई. यह दिन हमें राष्ट्र के उत्थान के संकल्प और अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है.

उन्होंने भारत एक्सप्रेस के साथियों को संदेश देते हुए कहा, “इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की थीम – ‘नया भारत’ रखी गई है. नया भारत जो ऊर्जावान है, शक्ति से भरपूर है और स्वदेश का संकल्प लिये हुए है. ठीक उसी तरह हम सभी मिलकर नये भारत के चौथे स्तंभ को सशक्त करके आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. ‘सत्य, साहस और समर्पण’ के मंत्र के साथ हम सब मिलकर केवल एक चैनल नहीं चला रहे, बल्कि एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी निभा रहे हैं.”

CMD उपेंद्र राय ने कहा- युवा लिखेंगे भारत का भविष्य

अपने शुभकामना संदेश में सीएमडी उपेन्द्र राय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए बताया, “जैसा कि राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मूर्मू जी ने कल अपने स्वतंत्रता दिवस संदेश में विशेष रूप से युवाओं की ऊर्जा, उनकी नवाचार शक्ति और उनके समर्पण को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा “युवा पीढ़ी ही इस अमृत काल को स्वर्णिम काल बनाएगी.” और ये सच ही है, भारत का भविष्य आप ही जैसे युवा लिखेंगे और वे ही इस देश को 2047 तक एक विकसित भारत के रूप में खड़ा करेंगे. इसके साथ ही वरिष्ठ साथियों का अनुभव भी युवाओं का सही मार्गदर्शन करता रहेगा. आज हमारा भारत तेजी से प्रगति कर रहा है.”

उन्होंने संदेश में ये भी कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया ने हमारे युवाओं को नई ऊर्जा दी है. आज भारत के पास एक लाख से अधिक स्टार्टअप्स हैं और हम स्टार्टअप हब बन चुके हैं. चंद्रयान-3 और गगनयान मिशन ने अंतरिक्ष विज्ञान में हमारी पहचान को वैश्विक पटल पर और मज़बूत किया.”

प्रोफेसर डॉ. रचना ने व्यक्त किए अपने विचार

वहीं इस मौके पर JIIT नोएडा की प्रोफेसर डॉ. रचना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “आज 15 अगस्त है. भारत लंबे संघर्ष और बलिदानों के बाद अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ. यह दिन सिर्फ इतिहास नहीं है, यह हमारे लिए एक प्रेरणा है, एक जिम्मेदारी है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक दिशा भी है. मैं एक भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क कंपनी के संस्थापक की अर्धांगिनी और जिम्मेदार सदस्य होने के नाते यह कहना चाहूंगी कि स्वतंत्रता सिर्फ एक राजनीतिक अवधारणा नहीं है. यह आत्मनिर्भरता, कर्तव्य और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से जुड़ी हुई है.”

डॉ. रचना ने आगे कहा, “आज इस पावन अवसर पर मैं आप सब से आग्रह करती हूं कि आइए हम अपने काम में और अधिक उत्कृष्टता लाएं. ऑफिस के भीतर ईमानदारी और सहयोग की भावना को बढ़ावा दें और अपने आसपास के समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें. क्योंकि स्वतंत्रता का असली अर्थ तभी पूरा होता है जब हम उसे सिर्फ अधिकार नहीं एक जिम्मेदारी मानें.”

डॉ. रचना ने पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

उन्होंने कहा, किसी भी प्राकृतिक संपदा को बर्बाद ना होने दें. नेचुरल रिसोर्सेज सीमित हैं. भले ही किसी के पास अनंत धन हो. तो हमें नेशनल रिसोर्सेज की हमें रक्षा करनी है. उन्हें बचा के रखना है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें स्वतंत्र भारत में जीने का अवसर मिला. अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस भारत को और बेहतर बनाएं. जय हिंद जय भारत.
साद्यांत कौशल ने राष्ट्रभक्ति गीत से किया मंत्रमुग्ध
समारोह के दौरान डीपीएस आरकेपुरम के छात्र साद्यांत कौशल ने राष्ट्रभक्ति गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का समापान आजादी के प्रतीक के तौर पर सफेद कबूतरों को भी आजाद उड़ान के लिए आसामान में छोड़ा गया.
Latest News

Hardoi में पेशी के बाद कोर्ट से बदमाश फरार, तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार एक आरोपी पेशी के बाद कोर्ट परिसर...

More Articles Like This

Exit mobile version