रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के भारत माता की जयकारे के साथ भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव “नये भारत की बात दिल्ली के साथ” का हुआ शुभारंभ

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Naye Bharat Ki Baat Delhi Ke Saath: केंद्रीय मंत्री ने भारत एक्सप्रेस के दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और चैनल के प्रयासों की सराहना की. भारत एक्सप्रेस के पुलिस के लेकर विशेष सेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहा कि ये असाधारण बात है, मीडिया में राजनीति की ही बात होती है. पर आपने पुलिस भाईयों के वेलफेयर का सोचा, इसके लिए भी आपका धन्यवाद.

केंद्रीय मंत्री ने भारत एक्सप्रेस के दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और चैनल के प्रयासों की सराहना की. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस देश मे कई तरह के दल और राजनीति आई. सबों ने कई तरह के सपने भी दिखाए. मगर जो सॉलिड काम हुआ है, जिसने लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया वो आपने पिछले 10 सालों में देखा है. ये परिवर्तन प्रधानमंत्री के विचार की वजह से हुआ है, जो राजनीति नहीं सेवा की राजनीति करते हैं.

साधारण चीजों पर 50-60 साल तक किसी ने नहीं सोचा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले घरों के चुल्हें में लकड़ी से धुंआ होता था. इसके बारे में किसी ने 50-60 सालों तक सोचा भी नहीं. ग्रामीण क्षेत्रों में पहले शाम को जिस तरह बहनों-बेटियों को रूकना पड़ता था इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. पानी लेने के लिए 2-3 किमी तक जाना पड़ता था इस पर किसी ने नहीं सोचा. ऐसी-ऐसी साधारण चीजें जो हमारे पास होनी चाहिए उस पर 50-60 साल तक किसी ने नहीं सोचा.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लालकिले के प्रचीर से प्रण लेते हुए कहा कि मेरी सरकार गरीबों की सरकार है, मेरी सरकार मिडील क्लास की सरकार है, मेरी सरकार सेवा की सरकार है और उसको उन्होंने कर के भी दिखाया.

एक बेटा दिल्ली से राशन भेजता है
Bharat Express के कॉन्क्लेव “नये भारत की बात दिल्ली के साथ” में उन्होंने बताया कि मैनें हाल ही में अपने काम के दौरान मध्य प्रदेश और महराष्ट्र में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से बात की. एमपी में एक महिला ने कहा कि हमारे जीवन में ऐसा मानना था कि गैस तो बड़े शहर और बड़े लोंगो के घरों में होता है. यूपी में एक महिला ने कहा कि मेरे दोनों बेटे दिल्ली में काम करते हैं मगर एक और बेटा, नरेंद्र मोदी, दिल्ली से राशन भेजता है. लोगों में ऐसी भावना हमारे संकल्प के कारण है, जो राजनीति से परे हैं.

यही भावना हमें विकसीत राष्ट्र बनाएगी. यही भावना युवाओं को सबसे बड़ी धरोहर है. आज टेक्नोलॉजी का यूग है… हमें इसका उपयोग अच्छे काम के लिए करना चाहिए… टेक्नोलॉजी के गुलाम होने से भी बचना चाहिए.

संबोधन के अंत में भारत एक्सप्रेस के पुलिस के लेकर विशेष सेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहा कि ये असाधारण बात है, मीडिया में राजनीति की ही बात होती है. पर आपने पुलिस भाईयों के वेलफेयर का सोचा, इसके लिए भी आपका धन्यवाद. मैं जन-जन तक अच्छी बातों के पहुंचाने के लिए हमेशा हाजिर रहुंगा. अंक में उन्होंने चैनल के दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This