तुर्किए से ऑपरेट हुआ जैश-ए-मोहम्मद का खतरनाक मॉड्यूल, अबु उकासा ने कबूल की ये बात

Delhi Car Blast : हाल ही दिल्ली में हुए कार धमाके मामले में जांच एजेंसियों को एक बड़ा सुराग मिला है. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव अबु उकासा ने इस हमले के मास्टरमाइंड उमर उन नबी को पूरी तरह रेडिकलाइज किया था. बता दें कि साल 2022 में उमर तुर्किए गया था और वहीं पर उसकी मुलाकात अबु उकासा से हुई. इसी दौरान उसे भारत में बड़े हमले के लिए तैयार किया गया.

इस मामले को लेकर एजेंसियों का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद नहीं चाहता था कि इस हमले के तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े नजर आएं, यही वजह है कि उसने पूरा ऑपरेशन तुर्किए से रिमोट तरीके से ऑपरेट किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि अबु उकासा लगातार उमर को निर्देश देता था और उसे भारत विरोधी कट्टर विचारधारा की ओर धकेलता रहा.

नॉन मुस्लिम और मुसलमानों को खत्म दो– उमर

सूत्रों के मुताबिक, उमर को इतना रेडकलाइज कर दिया गया था, कि वो इतना तक कहने लगा था कि कश्मीर के मुसलमानों के अलावा कोई मुस्लिम अच्छा नहीं होता, उसने ये भी कहा कि पूरे देश के नॉन मुस्लिम और मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए. इतना ही नही बल्कि वह यह भी कहता था कि पाकिस्तान जैसा कोई देश नहीं है. सभी को पाकिस्तान चलना चाहिए, पूरे विश्व मे सिर्फ पाकिस्तान में मुसलमानों का सम्मान होता है और इसी वजह से पूरे विश्व में पाकिस्तान के अलावा बाकी के देश अच्छे नहीं हैं.

अबू उकासा से संपर्क में था उमर

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिल्ली कार ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई हुंडई i20 कार चलाने वाला मोहम्मद उमर तुर्किए की राजधानी अंकारा में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव अबू उकासा (कोड नेम) के सीधे संपर्क में था. बता दें कि उकासा ही उमर और डॉ. मुजम्मिल शकील दोनों का हैंडलर था. इसके साथ ही वही पूरे ऑपरेशन को बाहर से कंट्रोल कर रहा था.  ऐसे में एजेंसियों के शक से बचने के लिए डॉ. मुजम्मिल ने कबूल किया कि उसने साल 2022 में तुर्किए की यात्रा सिर्फ अपने हैंडलर उकासा से मिलने के लिए की थी और उन्हें भारत में हमला करने के लिए उकसाया गया.

सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए शिफ्ट किया एप

बता दें कि अबू उकासा जैश-ए-मोहम्मद का एक्टिव कमांडर है और साथ ही मसूद अजहर के बेहद करीबी रिश्तेदारों में शामिल है. शुरूआत में इन लोगों की बातचीत व्हाट्सऐप पर होती थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए बाद में कम्युनिकेशन सेशन ऐप पर शिफ्ट कर दिया गया ताकि चैट न तो ट्रेस हो सके और न ही लीक हो सके.

 इसे भी पढ़ें :- देशों पर लगाया वीजा प्रतिबंध…, ब्रिटेन ने स्थायी निवास के नियम में किए सख्त बदलाव

Latest News

UP: CM योगी ने कहा- यहां किसी ने अपराध करने की जुर्रत की तो, उसे उसकी कीमत भी चुकानी होगी

UP: 2017 के बाद का नया उत्तर प्रदेश अपराध को कतई स्वीकार नहीं करता है. यदि किसी ने यहां...

More Articles Like This

Exit mobile version