Delhi Flood Alert : वर्तमान समय में देश के कई हिस्से में लगातार तेज बारिश हो रही है. बता दें के तेज बारिश के वजह से उत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में स्थानीय लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज मूसलाधार बारिश से दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. ऐसे में यमुना का जलस्तर 204.13 मीटर दर्ज किया गया था. लेकिन कुछ समय बाद जलस्तर में थोड़ी कमी देखी गई, लेकिन पहाड़ी इलाकों में अभी भी लगातार हो रही बारिश है. इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थानीय लोगों को भी सावधानी बरतनें की सलाह दी गई है.
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पर
बता दें कि हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज में पानी का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते वहां से लगातार पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को 31,569 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जो कि दिल्ली गया है. ऐसे में अतिरिक्त पानी के कारण यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है.
यमुना के निचले इलाकों में स्थानीय लोगों से की अपील
इस दौरान लगातार बारिश को देखते हुए बाढ़ के खतरे नजदीक आते दिख रहे है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही यमुना के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है. बता दें कि यमुना का जलस्तर बढ़ने से हाथी घाट, एमनेस्टी मार्केट, मजनूं का टीला, यमुना विहार, सोनिया विहार और यमुना खादर जैसे निचले इलाकों में पानी भरने का सबसे ज्यादा खतरा है.
देश के इन हिस्सों में भारी बारिश का कहर
दिल्ली के साथ और भी कई राज्यों में लगातार बारिश की वजह से बुरा हाल है. इस तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
- पंजाब के मोगा में तेज बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी भर गया है.
- बेंगलुरु में बारिश से सड़क पर पेड़ गिर गया.
- भारी बारिश से राजस्थान में बारिश से तबाही मची हुई है.
- तेज बारिश को लेकर यूपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
- मुंबई में काफी तेज बारिश से लोग बेहाल है.
- ओडिशा के भुवनेश्वर में भी मूसलाधार बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नदियां और नाले उफान पर हैं.
- मध्य प्रदेश के मैहर में सड़क बह जाने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें :- चीन की सरहद से रूसी विमान लापता, गंतव्य से कुछ ही दूरी पर टूटा था संपर्क