Delhi: ED के जवाब के बाद CM अरविंद केजरीवाल ने SC में दाखिल किया हलफनामा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Liquor Policy Scam Case: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जवाब के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल किया है. अपने जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा है कि चारों गवाहों के संबंध बीजेपी से है. केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा है कि भाजपा समर्थिक लोकसभा प्रत्यासी मगुंता श्रीनिवासन रेड्डी, भाजपा को तथाकथित शराब घोटाले में 60 करोड़ का चंदा देने वाले शरथ चंद्र रेड्डी, शरद चंद्र रेड्डी अरविंदो फार्मा के निदेशक पी शरद चंद्र रेड्डी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया था. लेकिन, बाद में वो सरकारी गवाह बन गए.

गिरफ्तारी के कुछ ही दिन बाद शरद चंद रेड्डी ने चुनावी बॉन्ड खरीदा था. केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा है कि भाजपा गोवा के एक सीनियर नेता एवं प्रमोद सावंत के करीबी सत्य विजय और गोवा के मुख्यमंत्री के करीबी और मुख्यमंत्री के कैंपेन मैनेजर के बयान के आधार पर उनको गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने अपने जवाब में यह भी कहा है कि हवाला एजेंट के पास से गुजराती में लिखी डायरी मिली है. भाजपा ने अपने हिसाब से सबूत बनाकर पेश किए है.

यह भी पढ़े: Mumbai: नवी मुंबई में छापेमारी, ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 1.61 करोड़ की कोकीन बरामद

Latest News

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति...

More Articles Like This

Exit mobile version