दिल्ली पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi: दिल्‍ली पुलिस में तबादला एक्‍सप्रेस चली है. राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 28 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर एलजी सक्‍सेना ने दिल्ली पुलिस में वर्तमान में तैनात 28 आईपीएस/दानिप्स अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

एलजी ने जारी किया नोटिस

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने इससे संबंधित आधिकारिक नोटिस जारी किया है. नोटिस में बताया गया है कि 28 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) और दानिप्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव, और दादरा और नगर हवेली पुलिस सेवा) अधिकारियों का तबादला किया गया है. ट्रांसफर किए गए अधिकारी वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे.

यहां देखें ट्रांसफर किए गए पुलिस अधिकारियों की सूची

इन अधिकारियों का प्रमोशन

जारी लिस्‍ट के अनुसार, कई पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन भी हुआ है. 2011 बैच के आईपीएस देवतोष कुमार सुरेन्द्र सिंह डीसीपी से एडिनशल सीपी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. एसीपी पीयूष जैन का भी प्रमोशन हुआ है. अब जैन एडिशनल डीसीपी वेस्ट बना दिए गए हैं. एसीपी मनोज कुमार मीना को एडिशनल डीसीपी के पद पर तैनात किया गया है.

एसीपी रिद्धिमा सेठ को पदोन्‍नति के साथ एडिशनल डीसीपी बनाया गया है. प्रशांत चौधरी एसीपी से एडिशनल डीसीपी बनाए गए हैं. पटेल नीरव कुमार एसीपी से एडिशनल डीसीपी बनाए गए हैं. नूपुर प्रसाद को एडिशनल सीपी से पदोन्‍नत कर ज्वाइंट सीपी बनाया गया है.

इन्हें सौंपी गई ये जिम्मेदारी

बी शंकर जैसवाल को ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज के पद पर तैनात किया गया है. परमादित्य ज्वाइंट सीपी स्पेशल ब्रांच बनाए गए हैं. विक्रमजीत सिंह को ज्वाइंट सीपी सिक्यूरिटी बनाया गया है. शरत कुमार सिन्हा को एडिशनल सीपी सामान्य प्रशासन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. अकांशा यादव को डीसीपी सिक्यूरिटी के पद पर तैनाती मिली है.

ये भी पढ़ें :- अगले 5 वर्ष में वैश्विक व्यापार वृद्धि में भारत का 6 प्रतिशत योगदान, अमेरिका-चीन के बाद तीसरे स्थान पर: Report

 

 

Latest News

Angola President India Visit: नई दिल्ली पहुंचे अंगोला के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Angola President India Visit: अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे. यह 38 वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version