Delhi: दिल्ली-एनसीआर मानसून कुछ ज्यादा ही मेजरबान हो गया है. राजधानी में शनिवार की सुबह से उमस रही और दिनभर बादलों का आना जाना लगा रहा. इसके बाद शाम को तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह भी राष्ट्रीय राजधानी में तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि 13 जुलाई तक तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और उसके बाद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
शनिवार की शाम होते ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है, आरके पुरम का दृश्य
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the National Capital; visuals from RK Puram pic.twitter.com/AxWWoqeV4y
— ANI (@ANI) July 12, 2025
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई ताज़ा बारिश के दौरान पंडित पंत मार्ग क्षेत्र का दृश्य आया सामने
#WATCH | Visuals from the Pandit Pant Marg Area, as a fresh spell of rain hits parts of Delhi pic.twitter.com/BaBr7ar9jn
— ANI (@ANI) July 12, 2025
मौसम विभाग ने का अलर्ट
दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि दिल्ली के आस-पास मानसून का ट्रफ बना हुआ है और यह इस वीकेंड तक बना रहेगा जिसके वजह से हल्की से तेज बारिश होगी. विभाग के अनुसार, इसके बाद अगले सप्ताह यह ट्रफ दुबारा उत्तर की ओर बनेगा, जिसकी वजह से अगले सप्ताह दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने जानकारी दी है कि रविवार, 13 जुलाई की रात से बारिश की तीव्रता बढ़ने लगेगी और 17 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है, ऐसा 17 जुलाई तक रहेगा इसके बाद बारिश में धीरे धीरे कमी आने लगेगी.
ये भी पढ़ें :- भारत-ईरान संबंधों को बिगाड़ने के लिए झूठे दावे किए जा रहे… बोला ईरानी दूतावास