हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, बढ़ सकता है यमुना नदी का जलस्तर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से करीब 54 हजार से अधिक क्‍यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके वजह से यमुना नदी का जलस्‍तर तेजी से बढ़ सकता है. जानकारी के मुताबिक, अगले 50 घंटों में इस पानी के राजधानी दिल्‍ली पहुंचने की संभावना है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है.

बढ़ते खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

बता दें कि हथिनीकुंड बैराज से 54,707 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर 204.5 मीटर के चेतावनी निशान को छू सकता है. मंगलवार शाम तक, यमुना का पानी 202.24 मीटर पर बह रहा था. उन्होंने बताया कि अगर आगामी दिनों में भारी बारिश होती रही, तो तो जलस्तर और बढ़ सकता है. इससे निचले इलाकों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है. बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन द्वारा नावें, टेंट और राहत सामग्री की व्‍यवस्‍था करने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं अधिकारी भी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है, और संवेदनशील क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है.

पिछले साल कैसे थे हालात

आपको बता दें कि पिछले साल भारी बारिश के बाद भी दिल्ली चेतावनी स्तर को छूने से बाल-बाल बच गई थी. सितंबर के अंत में यमुना का जलस्तर 204.38 मीटर के हाई लेवल पर पहुंच गया था. इसके विपरीत, जुलाई 2023 की विनाशकारी बाढ़ में जलस्तर रिकॉर्ड 208.66 मीटर तक पहुंच गया था और हथिनीकुंड से अधिकतम जलस्राव 3.59 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था. मयूर विहार, आईटीओ, सलीमगढ़ बाईपास और सिविल लाइंस जैसे इलाकों में जलजमाव की स्थिति थी, जिससे हजारों लोग विस्थापित हुए थे.

दिल्ली सरकार की बाढ़ नियंत्रण योजना के मुताबिक, पहली चेतावनी आधिकारिक तौर पर तभी जारी की जाती है जब हथिनीकुंड से पानी का बहाव 1 लाख क्यूसेक से अधिक हो जाता है, जो अभी भी एक लंबा लक्ष्य है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के इस साल के आदेश के अनुसार, “एक बार यह सीमा पार हो जाने पर सेक्टर लेवल कंट्रोल रूम सक्रिय हो जाएंगे, नावें तैनात की जाएंगी और संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखी जाएगी.”

दिल्ली और मुंबई का हाल

मालूम हो कि देश में मॉनसून सीजन चल रहा है. इस वजह से हर तरफ बारिश देखने को मिल रही है. कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, नदियां-नाले उफान पर हैं. इसके चलते कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है. अगर बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश देखने को मिल रही है. इसके अलावा मुंबई के समंदर में हाई टाईड की चेतावनी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें :- 2025 की दूसरी तिमाही में 355 सौदों के जरिए 3.5 अरब डॉलर तक पहुंचा भारत में वेंचर कैपिटल निवेश

Latest News

रोपवे के संचालन के लिए चल रहा पहले सेक्शन का परीक्षण

Varanasi: काशी विश्व के तीसरे शहर में शुमार होने जा रहा है,जहां मोदी-योगी की सरकार अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के...

More Articles Like This