British Fighter Jet F-35 B: ब्रिटिश लड़ाकू विमान एफ-35बी ने मंगलवार सुबह केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी. ब्रिटेन की ‘रॉयल नेवी’ का फाइटर जेट F-35B लाइटनिंग एक महीने से अधिक समय के बाद पूरी तरह से ठीक हुआ. अमेरिका और ब्रिटिश इंजीनियरों की एक टीम ने विमान को ठीक किया. बता दें कि ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35B ने एक महीने से भी ज्यादा समय पहले यहां तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी. यह फाइटर जेट तभी ये यहीं पर खड़ा था.
दुनिया के बेहतरीन फाइटर जेट्स में से एक
सूत्रों के अनुसार, सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर एफ-35बी लाइटनिंग लड़ाकू विमान ने ऑस्ट्रेलिया के डार्विन के लिए उड़ान भरी है. इससे पहले सोमवार को विमान को हैंगर से बाहर निकालकर हवाई अड्डे के बे में रखा गया. बता दें कि ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B लाइटनिंग फाइटर जेट ब्रिटेन के सबसे उन्नत स्टील्थ बेड़े का हिस्सा है. यह दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक है और इसकी कीमत 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज़्यादा है.
#WATCH | Kerala: The British Navy's F-35 fighter aircraft, which made an emergency landing at Thiruvananthapuram International Airport on June 14, takes off from the airport. pic.twitter.com/RT9vlsL73W
— ANI (@ANI) July 22, 2025
14 जून को हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
दरअसल, यह विमान तकनीकी खराबी आने के बाद से 14 जून से तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर खड़ा था. ब्रिटेन से विमानन से जुड़े इंजीनियरों की टीम यहां फाइटर जेट की मरम्मत के लिए पहुंची थी. इसके बाद इसकी करीब एक महीने तक मरम्मत चली.
ये भी पढ़ें :- NASA की चौंकाने वाली खोज! अंतरिक्ष से आने वाली X-Rays किरणों का रहस्य किया उजागर