बांग्लादेश के साथ खड़ा है भारत, पीएम मोदी ने ढाका विमान हादसे पर जताया दुख, कहा-हर संभव मदद के लिए तैयार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh plane crash: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ढाका में हुए बांग्लादेश वायुसेना के एफ7 विमान हादसे पर दुख जताया. पीएम मोदी ने इस हादसे के पीडित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “ढाका में हुई दुखद विमान दुर्घटना में कई लोगों, खासकर युवा छात्रों की मृत्यु से हम आहत और दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करने को तैयार है.”

विमान हादसे में 27 लोगों की मौत

बता दें कि 21 जुलाई की दोपहर माइलस्टोन कॉलेज क्षेत्र में वायुसेना का एफ7 जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में पायलट समेत करीब 27 लोगों की मौत हो गई. जबकि 160 से ज़्यादा घायल हुए है. आईएसपीआर के मुताबिक, बांग्लादेश वायु सेना का चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरा और लगभग 1:30 बजे ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया.

इस दौरान ढाका ट्रिब्यून ने फायर सर्विस कंट्रोल रूम की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम के हवाले से बताया कि “हमें दोपहर 1:18 बजे सूचना मिली कि उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस दौरान बचाव के लिए उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल फायर स्टेशनों की कई गाड़ियां मौके पर जुटी हुई हैं.”

स्‍कूल के गेट के पास गिरा दुर्घटनाग्रस्‍त विमान

बताया बया कि विमान उड़ान करने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया, जिसके बाद उसमे आग लग गई. वहीं, माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि विमान अचानक तेज हवा के साथ स्कूल की इमारत से टकरा गया और गेट के पास गिरा. जिस स्कूल परिसर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां कक्षाएं चल रही थीं. इस दौरान छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई.

इसे भी पढें:-India-Russia: भारत की धरती पर पुतिन की ग्रैंड एंट्री, नाटो-ट्रंप की बढ़ी टेंशन

Latest News

Gold Silver Price Today: चांदी ने काटा गदर, सोने के भाव स्थिर, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This