सीरिया में हमले के बाद इजरायल पर भड़के थे ट्रंप, नेतन्याहू को दी नसीहत

Must Read

Israel Attack Syria: कुछ ही हफ्ते पहले इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और दक्षिणी शहर सुवेदा पर हमला किया था. बता दें कि इजरायल का यह हमला सीरिया में राष्ट्रपति भवन के पास हुआ था. जिसके तहत रक्षा मंत्रालय का एक हिस्सा नष्ट हो गया था. दमिश्क पर इजरायल के हमलों के दौरान व्हाइट हाउस ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि अमेरिका  के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीरिया पर इजरायली हमलों के बारे में जानकारी नहीं थी.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा

ऐसे में इस हमले को लेकर ट्रंप ने बताया कि हालात सुधारने के लिए उन्‍होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया है. इस व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप “सीरिया में बमबारी और गाजा में एक कैथोलिक चर्च पर बमबारी से अचंभित थे. लेकिन ट्रंप ने इस बारे में बात करने के लिए तुरंत प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया.”

इजरायलसीरिया में हुआ सीजफायर

इस दौरान व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिकी “राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच अच्छे संबंध हैं और वह उनके साथ लगातार संपर्क में रहते हैं.” इस दौरान उनका कहना है कि सीरिया के मामले में, हमने वहां तनाव कम होते देखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल और सीरिया ने अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इजरायल ने सुवेदा क्षेत्र में किया था हस्‍ताक्षेप

खबर सामने आयी है कि हाल ही में इजरायल ने दक्षिणी सीरिया के सुवेदा क्षेत्र में हुई झड़पों में हस्तक्षेप किया था जहां सेना और दरोज सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष विराम टूट जाने के बाद झड़पें शुरू हो गई थीं. तब इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि दुनिया भर में लगभग 10 लाख दरोज हैं जिनमें से आधे से ज्यादा सीरिया में रहते हैं. लेकिन ज्यादातर दरोज लेबनान और इजरायल में रहते हैं जिनमें गोलान हाइट्स भी शामिल है.

 इसे भी पढ़ें :- NASA की चौंकाने वाली खोज! अंतरिक्ष से आने वाली X-Rays किरणों का रहस्य किया उजागर

Latest News

PM मोदी ने की हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है....

More Articles Like This