दिल्ली धमाके की जांच में बड़ा खुलासा, सामने आया मास्टरमाइंड का नाम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के मास्‍टरमांइड का नाम सामने आया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस हमले में सबसे एक्टिव नाम शोपियां के रहने वाले मौलाना इरफान का है. बताया जा रहा है कि इरफान देश के कई हिस्सों में धमाका करने का प्लान बना रहा था. उसने ही डॉक्टर मुजम्मिल समेत कई लोगों का ब्रेन वॉश किया था.

इतना ही नहीं, वो पाकिस्तान और दूसरे देशों में बैठे हेंडलर्स के संपर्क में भी था. हालांकि, मौलाना इरफान का प्लान फेल हो गया और देश के अनेक हिस्सों को दहलाने की प्लानिंग का भंडाफोड़ हो गया.

कौन है मौलाना इरफान?

बता दें कि मौलाना इरफान उर्फ ​​मौलवी और डॉ. मुजम्मिल शकील से पूछताछ में पता चला कि मौलाना इरफान जम्मू- कश्मीर के शोपियां के नदीगाम की रहने वाला है. ये 28 साल का है और मुफ्ती का काम भी कर रहा है. इसका संपर्क AGuH के आतंकी हाफिज मुजम्मिल तांत्रे से था जो कि 2021 में सुरक्षा बलों के द्वारा मारा गया था.

अपना कश्मीरी संगठन बनाना चाहते थे ये  तीनों

जांच रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने के बाद डॉक्टर मुजम्मिल से एक और आतंकवादी ने संपर्क किया और उसने अपने  आप को AGuH का दूसरा कमांडर बताया. 2022 में डॉक्टर मुजम्मिल ने आदिल से मौलवी को मिलवाया और उमर की मुलाकात भी यही हुई. ये तीनों अपना कश्मीरी संगठन  बनाना चाहते थे. आरिफ ने कुरान की क्लासेज लेता था और आतंकवाद के प्रति लोगों को रेडिकलाइज्ड कर रहा था. Hashim इन  सभी  को  हथियार  अलग-अलग  समय  पर  मुहैया  करवा रहा था और टेलीग्राम के जरिए बात करता था.

इसे भी पढें:- 61 वर्षों बाद लखनऊ में गूंजेगा राष्ट्रीय जम्बूरी का स्वर, राज्य की संस्कृति, परंपरा और नवाचार की दिखंगी झलक

Latest News

Weather Update: देशभर में बढ़ी ठंड, दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे का कहर, जानिए पहाड़ी राज्यों का हाल ?

Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है और इसके साथ ही ठंड भी धीरे-धीरे बढ़ने...

More Articles Like This

Exit mobile version