गृह मंत्री Amit Shah ने 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का किया उद्घाटन, कार्यक्रम में शामिल हुए भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्ली के बुराड़ी में स्थित डीडीए मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज (8 दिसंबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उद्घाटन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय भी शामिल हुए.

69वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुए CMD उपेंद्र राय

एबीवीपी अपने स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. जिसमें देश की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंची हैं. कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय भी शामिल हुए. जहां उनका एबीवीपी के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजशरण शाही कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

एबीवीपी मना रहा 75वीं वर्षगांठ

एबीवीपी की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए, 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से युवा शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. ये युवा शिक्षा, पर्यावरण, खेल, कला और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा में शामिल होंगे. 69वां राष्ट्रीय सम्मेलन महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हजारों प्रतिभागियों को एबीवीपी के संस्थापक सदस्य दत्ताजी डिडोलकर के नाम पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

लगाई गई प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदवी स्वराज्य, दिल्ली का वास्तविक इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन की गौरवशाली गाथा सहित आठ सम्मोहक विषयों पर शानदार चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से मिनी भारत को दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Noida: दीक्षांत समारोह में CM योगी ने छात्रों को सौंपी डिग्री, दीं शुभकामनाएं

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This