SIR कोई मुद्दा नहीं है, विपक्ष कर रहा नाटक… लोकसभा में बोले सांसद राजीव रंजन सिंह

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament: जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए विपक्ष पर आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष ‘नाटक’ कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा नहीं होने दे रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ‘कोई मुद्दा नहीं’ है.

विपक्ष सदन में डाल रहा बाधा- ललन सिंह

ललन सिंह ने जोर दिया कि बिहार में कानून और व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है. लोकसभा में व्यवधानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सरकार सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. यह एक बड़ी घटना (आपरेशन सिंदूर) थी, लेकिन विपक्ष अनावश्यक नाटक करके चर्चा में बाधा डाल रहा है. लोकतंत्र चर्चा के आधार पर कार्य करता है, नाटक पर नहीं.’

‘विपक्ष की मंशा लोकतंत्र को मजाक बनाने की’

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा सूचीबद्ध थी लेकिन विपक्ष के सदस्य SIR पर चर्चा की मांग कर रहे थे. हालांकि, बाद में सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा, ‘विपक्ष की मंशा लोकतंत्र का मजाक बनाने की है, वे यही कर रहा है.’ विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग कर रहा है और उसका कहना है कि इस प्रक्रिया के तहत कई पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से हट जाएंगे. इस बारे में पूछे जाने पर JD(U) नेता ने कहा, ‘एसआईआर क्या है? यह कुछ भी नहीं है. यह विपक्ष का बनाया हुआ है.’

बीजेपी के सांसद ने SIR पर जताई चिंता

भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल जद (यू) ने एसआईआर का समर्थन किया है. हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं ने इस कवायद पर सवाल खड़े किए हैं. बांका से पार्टी सांसद गिरधारी यादव उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने एसआईआर को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की है. पार्टी ने इस संबंध में अपने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बिहार के कानून-व्यवस्था पर बोले केंद्रीय मंत्री

बिहार के गया में एम्बुलेंस में बलात्कार की कथित घटना के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि ‘घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं. यह कानून और व्यवस्था की बात नहीं है, घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं. कोई घटना और कानून- व्यवस्था के बीच बहुत बड़ा अंतर है. जो लोग ऐसी घटनाओं में शामिल होते हैं, उन्हें 24 से 36 घंटों के भीतर पकड़ लिया जाता है.’

ये भी पढ़ें :- यूरेनियम के बाद चीन ने ढूंढ निकाला जिरकोनियम का खजाना, परमाणु रिएक्टरों में होता है इस्तेमाल

 

Latest News

योजना बनाने के साथ ही उसका जमीनी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराती है हमारी सरकारः सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी...

More Articles Like This

Exit mobile version