Lok Sabha Security Breach: संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. 13 दिसंबर को संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी. इसी दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोग अचानक से हाथ में स्मोक स्प्रे लेकर सांसदों के बीच कूद गए. जहां उन्होंने स्प्रे से धुआं फैला दिया. इस दौरान दोनों ने नहीं चलेगी तानाशाही के नारे भी लगाएं. गृह मंत्रालय ने इस मामले में अब बड़ा कदम उठाते हुए एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया था. वहीं बताया जा रहा है कि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपियों के खिलाफ UAPA का मामला दर्ज किया है.
SIT करेगी मामले की जांच
गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया, लोकसभा सेक्रेटरी जनरल के पत्र पर मंत्रालय ने CRPF DG अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है. इसमें सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. गृह मंत्रालय ने कहा, गठित की गई एसआईटी इस बात की जांच करेगी कि कैसे सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो गई. इसके साथ ही संसद की सुरक्षा को बेहतर और मजबूत करने के लिए भी रिपोर्ट देगी.
सांसदों के लिए स्मार्ट एक्सेस कार्ड
जानकारी के मुताबिक, संसद भवन की सुरक्षा चूक मामले की जांच करने के लिए बनाई गई कमेटी में कई एक्सपर्ट भी शामिल किए गए हैं. सारे दृष्टिकोण से यह एक्सपर्ट कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेगी. लोकसभा सचिवालय की तरफ सुरक्षा में चूक प्रकरण के बाद एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके तहत सांसदों को स्मार्ट एक्सेस कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
अब तक 5 लोग हुए अरेस्ट
पुलिस ने संसद में सुरक्षा की चूक मामने में अभी तक पांच लोगों को अरेस्ट किया है. इसमे एक लड़की भी शामिल है, जिसका नाम नीलम है. उसने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था. नीलम को लेकर अब नई-नई बातें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उसके कई पुराने वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उसने एक रैली में कांग्रेस को चुनाव जीताने के लिए समर्थन किया. इसके अलावा, अब यह भी कहा जा रहा है कि नीलम ने किसान आंदोलन से लेकर कई दूसरे धरनों प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है. हालांकि, नीलम के परिवार का कहना है कि वह किसी भी संगठन से जुड़ी हुई नहीं हैं.
ये भी पढ़े: Alcohol: 1, 2 या 3… रोज कितने पैग शराब पीना हैं सही, WHO ने बताई लिमिट

