PM Modi Address To Nation: आज (21 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शाम 5 बजे होगा. मीडिया रिपोर्ट में प्रधानमंत्री के संबोधन के विषय के बारे में यह कयास लगाया जा रहा है कि वे जीएसटी के रिफॉर्म पर बात कर सकते हैं. मालूम हो कि, देश में कल नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी 2.0 की नई दरें लागू होंगी.
Prime Minister Narendra Modi will address the nation today at 5 pm. pic.twitter.com/YFJc7fLdVu
— ANI (@ANI) September 21, 2025
इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी की नई दरों को लागू करने के फायदे बता चुके हैं. इसके अलावा पीएम मोदी लगातार वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की बात करते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का फोकस इस ओर भी हो सकता है, जिससे देश की अर्थवस्था को मजबूत बनाया जा सके. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश को जिस तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उसे लेकर भी प्रधानमंत्री बोल सकते हैं.
मालूम हो कि जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को हटाते हुए 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को मंजूरी दी. बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब को खत्म करने का निर्णय लिया गया. ऐसे में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के नए दोनों स्लैब अब 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि जीएसटी में यह सुधार आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने और राहत दिलाने के लिए किया गया है.