थाईलैंड के लिए रवाना हुए PM मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Thailand Visit: दो दिवसीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को थाईलैंड रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की भेंट नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग सहित अन्य नेताओं से होगी.

श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर किया पोस्ट, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद, वो श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे.”

थाईलैंड के राजा और रानी से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न (जिन्हें रामा दसवें के नाम से भी जाना जाता है) और रानी सुथिदा से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा वाट फो का दौरा करेंगे, जो थाईलैंड के शीर्ष छह मंदिरों में से एक है. यह जगह लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है. लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा के अलावा, यह मंदिर अपने चारों ओर मौजूद बुद्ध की असंख्य प्रतिमाओं के लिए भी प्रसिद्ध है. यह थाईलैंड में सार्वजनिक शिक्षा के लिए पहला केंद्र था, जहां विज्ञान, धर्म और साहित्य के पाठ्यक्रम उपलब्ध थे.

जानें प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम

शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां समूह द्वारा ‘बैंकॉक विजन 2030’ को स्वीकार किए जाने की संभावना है. थाईलैंड सरकार में विदेश मामलों की स्थायी सचिव एक्सिरी पिंटारुची ने कहा कि ‘सक्रिय, लचीला और खुला बिम्सटेक’ विषय, इस क्षेत्रीय समूह की थाईलैंड की अध्यक्षता का मुख्य आकर्षण है. ‘विजन’ दस्तावेज का उद्देश्य बिम्सटेक सहयोग के लिए स्पष्ट दिशा और लक्ष्य निर्धारित करना, इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं की पहचान करना, बिम्सटेक को शांति, स्थिरता और आर्थिक स्थिरता के क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देना तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने को लेकर सहयोग बढ़ाना है.

Latest News

हज यात्रा पर जाने से पहले चेक कर लें सऊदी अरब की नई गाइडलाइन, वरना भरना पड़ सकता है 27 लाख तक का जुर्माना

Hajj 2025: हर साल लाखों मुस्लिम श्रद्धालु सऊदी अरब के मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा पर जाते हैं....

More Articles Like This

Exit mobile version