नई दिल्लीः आंध्र और ओडिशा सहित पूर्वी तटों पर आए मोंथा तूफान की वजह से तापमान में गिरावट देखते को मिल रही है. इस तूफान की वजह से अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट है. लखनऊ के कई इलाकों में भोर से ही बूंदा-बांदी हो रही है.
मोंथा तूफान से बदले मौसम की वजह से दिल्ली, बिहार और यूपी के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 17 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली में 30 अक्टूबर को हल्की बारिश के आसार हैं.
दिल्ली में वर्षा के बाद कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली सरकार ने बारिश के लिए मंगलवार यानी (28 अक्टूबर) को कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन अब जब मौसम विभाग ने प्राकृतिक बारिश का अनुमान लगाया है तो जाहिर है, अगर बारिश होती है तो प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 1 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी.
(A) Depression [Remnant of Severe Cyclonic Storm "Montha"] over south Chhattisgarh & adjoining Vidarbha
The Depression [Remnant of Severe Cyclonic Storm "Montha"] over south Chhattisgarh & neighbourhood moved north-northwestwards with a speed of 17 kmph during past 6 hours, and… pic.twitter.com/yiKYiZx7Nu
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 29, 2025
यूपी में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड
यूपी में 30 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं 31 अक्टूबर को भी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया है कि मऊ, वाराणसी, जौनपुर और प्रयागराज सहित कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अयोध्या, बाराबंकी, जालौन, बरेली और रायबरेली में भी बारिश की संभावना बन रही है.
प्रेस विज्ञप्ति: चक्रवाती तूफान “मोंथा” के प्रभाव से बिहार में संभावित वर्षा गतिविधियाँ (30–31 अक्टूबर 2025) pic.twitter.com/gFC2yuHIiu
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) October 27, 2025
जाने बिहार में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे पहले भी विभाग ने तीन दिन के लिए खराब मौसम का अलर्ट जारी किया था. बुधवार को भी करीब 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है.
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अगले 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, अगर बारिश होती है तो ठंड में इजाफा होने की संभावना है.
लखनऊ में कई इलाकों में हल्की बारिश
उधर, राजधानी लखनऊ में गुरुवार की भोर में करीब पांच बजे कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. खबर लिखे जाने तक 10.15 बजे तक बारिश का क्रम जारी रहा.

