Rain Alert: यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, जाने दिल्ली सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rain Alert: पिछले कई दिनों से मौसम से मिजाज बदला हुआ है. अब नवंबर माह की शुरुआत देश में झमाझम बारिश के साथ हो सकती है. मौसम विभाग ने 1-6 नवंबर तक यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के आसपास के राज्यों में भी 4 नवंबर तक हल्की बारिश के आसार है. इस दौरान उत्तर भारत में तापमान तेजी से लुढ़क सकता है और लोगों को सर्दी की बेदर्दी का सामना करना पड़ सकता है.

बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले दो दिनों के लिए मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में नवंबर की शुरुआत शुष्क मौसम के साथ होगी, लेकिन 5 नवंबर से इन राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. IMD ने उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रूद्र प्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है.

snowfall

दिल्ली में प्रदूषण का सितम

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में बढ़ती ठंड के साथ वायु प्रदूषण का कहर देखने को मिल सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 268 दर्ज किया गया था. वहीं, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि, दिल्ली में अभी तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं, 4-5 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा, जिससे दिल्ली एनसीआर में ठंड में इजाफा हो सकता है.

यूपी के कई जिनो में तेज बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. IMD ने 5 नवंबर तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. खासकर बहराइच, प्रयागराज, गोरखपुर कानपुर, इटावा, बाराबंकी, अयोध्या और बलिया, में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, बुंदेलखंड के पूर्वी इलाके में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर,  मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया में अगले 24 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, 2 नवंबर के बाद राज्य में मौसम करवट लेगा, जिससे तापमान कम होने के साथ ही ठंड का सितम बढ़ सकता है.

मौसम विभाग ने गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अहमदाबाद, जयपुर और मुंबई सहित कई जिलों में अगले 3-4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है.

तूफान मोंथा तूफान का असर

पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी राज्यों में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं. ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD ने कई जगहों पर बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है.

Latest News

अयोध्याः शहकारिता विभाग के JE पर भ्रष्टाचार के आरोप! ठेकेदारों से वसूली की शिकायत

अयोध्याः यूपी के अयोध्या से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां शहकारिता विभाग के अयोध्या सर्किल में संविदा...

More Articles Like This

Exit mobile version