अमित मालवीय और मनोज तिवारी को Sanjay Singh ने भेजा नोटिस, कहा- किसी भी पूर्वांचली का नहीं कटने देंगे वोट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) इस दौरान आमने-सामने आ चुकी हैं। इस बीच, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को लीगल नोटिस भेजा है। बता दें, मनोज तिवारी और अमित मालवीय ने संजय सिंह पर एक से अधिक वोटर कार्ड होने का आरोप लगाया था। संजय सिंह ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, दिल्ली में किसी भी पूर्वांचली का वोट कटने नहीं देंगे।
दिल्ली में 30-40 साल से बिहार, यूपी, पूर्वांचल के लोग रह रहे हैं, जिन्होंने अपने श्रम और परिश्रम से दिल्ली को बनाया। आप चाहते हैं कि आप उनका वोट कटवा लोगे, आम आदमी पार्टी यह काम नहीं होने देगी। जब हमने इसे एक्सपोज कर दिया तो आप आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी वाले वोट बढ़वा रहे हैं और वोट कटवा रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष और कृषि मंत्री ने की झूठ फैलाने की है कोशिश

संजय सिंह ने कहा, झूठ फैलाने में मास्टर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कृषि मंत्री ने झूठ फैलाने की कोशिश की है। बीजेपी के सभी नेता कान खोलकर सुन लें किसी भी पूर्वांचल के लोगों का वोट नहीं काटने देंगे। दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा में बीजेपी के नेताओं ने हजारों वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया है। बीजेपी के कुकर्मों का लेखा-जोखा हैं मेरे पास।
हमारे पूर्वांचल के भाईयों को बांग्लादेशी, रोहिग्या, बाहरी कहकर भाजपा ने वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया है। आप पूर्वांचल के हमारे भाईयों को बांग्लादेशी, रोहिंग्या कहोगे और उनका वोट कटवाओगे और सोचोगे कि हम चुप हो रहेंगे तो ऐसा नहीं होगा। सड़क पर और सदन में आपसे लड़ूंगा। पता नहीं ये लोग योगी जी से क्यों नाराज है। अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ आज बोल रहे हैं।

सुल्तानपुर की वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं- संजय सिंह 

संजय सिंह ने आगे कहा, भाजपाईयों तुम्हें कोई जानकारी नहीं है। तुम्हें सुबह उठकर एक ही चीज सिखाई जाती है कि झूठ कैसे बोलना है और काम कैसे करना है। मेरी पत्नी ने अपना वोट कटवाने का आवेदन 4 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय सुल्तानपुर को दिया। वीरेंद्र सचदेवा, उनकी पार्टी और मोदी जी जाओ और सुल्तानपुर का जो वोटर लिस्ट है, उसमें चेक करिए कि उस वोटर लिस्ट में ना मेरा नाम है और ना मेरी पत्नी का नाम है। मैंने खुद 2013 में अपने वोट को कटवाने का आवेदन दिया था।
उन्होंने कहा, मैंने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखकर दिया कि मेरा वोट काट दिया जाए। जब मैंने सूचना दे दी कि आप हमारा नाम काट दीजिए, तो मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी। अब किसी नगर पालिका की वोटर लिस्ट में मेरा नाम था, तो वह देखना उसकी निगरानी करना कर्मचारी की होती है, जो कि योगी जी के सरकार के कर्मचारी हैं।
इसे भी पढें:-पिछले 24 घंटे में हुए ताबड़तोड़ हमलों से दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी; 11 लोगों की मौत
Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version