Train Fire: तिरुपति रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी हिसार एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लगने की घटना सामने आई है. आग दोनों ट्रेनों के दो डिब्बों तक फैल गई. रेलवे कर्मचारियों ने बाकी डिब्बों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया है, जिससे आगे कोई नुकसान नहीं हुआ. आग बुझाने का काम जारी है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के दौरान समानांतर ट्रैक से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन समय रहते रोक दिया गया.
Telangana | A fire broke out in the stationary train coaches of the Hisar Express and Rayalaseema Express at the Tirupati Railway Station yard. The flames spread to two coaches of both trains while they were stationed at the railway yard. Firefighting operations are underway.…
— ANI (@ANI) July 14, 2025
लूप लाइन में खड़ी थी ट्रेन
हिसार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 04717) के दो डिब्बों में उस समय आग लग गई जब ट्रेन तिरुपति रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन पर खड़ी थी. गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई यात्री उसमें सवार नहीं था. जब एक जनरल डिब्बे से घना धुआँ निकला, तो स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. अग्निशमन कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. आग को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित डिब्बों को ट्रेन के बाकी हिस्सों से अलग कर दिया गया. घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच के लिए पुलिस पहुंची हुई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है.
एक दिन पहले ही मालगाड़ी में लगी थी आग
यह घटना तिरुवल्लूर के पास कच्चे तेल से चलने वाली एक मालगाड़ी में लगी भयंकर आग के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिससे व्यस्त चेन्नई-अरक्कोणम मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया. रविवार सुबह उस समय आग लग गई जब चेन्नई के एन्नोर से मुंबई जा रही 45 कच्चे तेल के टैंकरों से भरी एक मालगाड़ी तिरुवल्लूर के पास एगात्तूर इलाके से गुजर रही थी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, एक टैंकर में अचानक आग लग गई, जो बाद में आस-पास के टैंकरों में फैल गई और जल्द ही एक बड़े स्तर पर आग का रूप ले लिया.
ये भी पढ़ें :- Axiom-4 Mission: स्पेस स्टेशन से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, ISS से अनडॉक हुआ यान, जाने धरती पर कहां होगी लैंडिंग