जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा… बीकानेर में गरजे पीएम मोदी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार राजस्थान दौरे पर पहुंचे हैं. आज सुबह उन्‍होंने बीकानेर में नाल एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया एयरबेस का यह दूसरा दौरा था. इसके बाद करणी माता मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने विधि विधान से माता की पूजा की और मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने पलाना में एक रैली को संबोधित किया.

माता करणी के आशीर्वाद से हमारा संकल्‍प और मजबूत

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ‘मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26,000 करोड़ रुपये की परियजनाओं का यहां, लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को राजस्थान के मेरे भाई बहनों को बहुत बधाई देता हूं.

विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है. हमारे देश की सड़के आधुनिक हों, हमारे देश के एयरपोर्ट आधुनिक हों, हमारे यहां रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया.’ उन्‍होंने कहा कि  पहले की तुलना में आज देश इंफ्रास्ट्रक्चर पर 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है.

हर भारतीय ने लिया था संकल्‍प

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. जिसके बाद हर भारतवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से परे सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं.

घुटने पर आया पाकिस्‍तान

उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.

कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है- पीएम मोदी  

पीएम मोदी ने कहा कि ये संयोग ही है 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही बॉर्डर पर हुई थी. वीरभूमि का ही यह तप है, ऐसा संयोग बन जाता है. इसबार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं मैं देश के कोने कोने में जो तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है, मैं देशवासियों से कहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. वो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है.

ये न्‍याय का नया स्‍वरूप है: पीएम मोदी

पाकिस्‍तान पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो सोचते थे भारत चुप रहेगा, आज कोनों में दुबके पड़े हैं.  वो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे में ढेर में दबे हुए हैं. ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार. अब सीधा सीने पर किया प्रहार है. आतंक का फन कुचलने की, यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के 3 सूत्र तय कर दिए हैं. पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा. समय हमारी सेनाएं तय करेंगे. तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्ते भी हमारी होंगी.

दुनिया के सामने आएगा पाक का असली चेहरा

प्रधानमंत्री ने कहा कि दूसरा एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और तीसरा आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे. उन्हें एक ही मानेंगे. पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा. उन्‍होंने कहा कि आपने देखा होगा पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे देश के 7 अलग अलग प्रतिनिधिमंडल पूरे विश्व में पहुंच रहे हैं. इसमें देश के सभी राजनीतिक दलों के लोग हैं. विदेश नीति के जानकार हैं, गणमान्य नागरिक हैं. पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- PM Modi Bikaner Visit: पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

 

Latest News

कनाडाई पीएम कार्नी को पसंद आया US का गोल्डेन डोम, मिसाइल रक्षा प्रणाली में शामिल करने की तैयारी

Canada: कनाडा के पीएम मार्क कार्नी को भी अमेरिका का गोल्डन डोम पसंद आ गया है. अमेरिका के प्रस्तावित...

More Articles Like This

Exit mobile version