Varanasi: धर्म की नगरी काशी राष्ट्रीय पर्व मनाने की तैयारियों में जुट गई है। स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत काशी में व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भव्यतम रूप में ‘हर घर तिरंगा’ मनाया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान को परवान चढ़ाने के लिए सरकार लोगों को प्रेरित करने के साथ ही झंडा बनवाकर वितरित करवाएगी। इस वर्ष हर घर तिरंगा अभियान के तहत 4 लाख 75 हज़ार तिरंगा वितरित कर घर-घर फहराए जाने की योजना है। 13 अगस्त को जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से शुरू होकर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय तक निकाली जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
आजादी की लड़ाई में काशी ने निभाई थी अहम भूमिका
देश की आज़ादी की लड़ाई में काशी ने अहम भूमिका निभाई थी। अब काशी स्वतंत्रता दिवस की 79 वी वर्षगांठ का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गई है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस वर्ष 4 लाख 75 हज़ार से अधिक राष्ट्रीय ध्वज़ तैयार किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 2 लाख 25 हज़ार और डूडा से जुडी महिलाएं करीब 2 लाख 50 हज़ार तिरंगे तैयार कर रही हैं। यह पहल न केवल राष्ट्रीयता तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रही है।
13 अगस्त को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा
हर-घर तिरंगा अभियान के मुख्य आकर्षणों में से एक भव्य तिरंगा यात्रा भी होगी, जो 13 अगस्त को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से शुरू होकर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय तक निकाली जायेगी। इसके अलावा स्कूलों से भी रैलियां निकली जाएँगी। इस दौरान शहर देशभक्ति के नारों और रंगों से गूंज उठेगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी झांकियां और प्रस्तुतियाँ देंगे।
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि झंडों का वितरण ग्राम पंचायत तथा वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा, ताकि हर घर तक राष्ट्रध्वज पहुँच सके। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। काशीवासियों में राष्ट्रीय पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस जनभागीदारी के माध्यम से भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जाए। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में सरकारी ,अर्द्ध सरकारी और निजी कार्यालयों और भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही ध्वज़ उपलब्ध कराये जाने का प्रबंध भी किया जा रहा है।