गोरखपुर में 9 फरवरी को आयोजित होगी अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: स्व. रामनरेश एवं हिंद केसरी स्व. रामचंद्र पहलवान कि स्मृति में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजन 9 फरवरी (रविवार) को गोरखपुर के लहसड़ी बगिया माता मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है.

इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय पहलवान प्रभाकर यादव करवा रहे हैं. इस दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर और बिहार के प्रसिद्ध पहलवान भाग ले रहे हैं. इनामी कुश्ती दंगल 51 हजार रुपए तक की होगी.

यह जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान सत्यबीर यादव और राष्ट्रीय पहलवान देवेंद्र पहलवान ने संयुक्त रूप से दी. इन्होंने अपील है कि इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में शामिल होकर दंगल का आनंद लेते हुए पहलवानों का हौसला बढ़ाए.

Latest News

Navratri Recipes 2025: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को लगाएं इस खीर का भोग, नोट करें आसान विधि और पाएं कृपा!

Navratri Recipes 2025: आज, 23 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है, जो मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है....

More Articles Like This

Exit mobile version