Ayodhya: DGP ने रामलला के दर्शन किए, रामनवमी मेला की तैयारियों की जानकारी ली

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya: रविवार को डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. मंदिर निर्माण के कार्यों को भी देखा. अधिकारियों से रामनवमी मेले की तैयारियों की जानकारी लेते हुए आश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सीसीटीवी कैमरों की प्रगति जानी
अधिकारियों द्वारा डीजीपी को श्रद्धालुओं के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई. डीजीपी ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की प्रगति जानी. उन्होंने रामनवमी मेला से पहले सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के प्लान की जानकारी भी ली.

रामनवमी मेला में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना
रामनवमी मेला में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. राम जन्मोत्सव पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. रामनवमी मेले को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.

Latest News

इस वर्ष अप्रैल में Tata Motors की कुल घरेलू बिक्री में आई 7% की गिरावट

टाटा मोटर्स (Tata Motors| ने गुरुवार, 01 मई को जानकारी दी कि इस साल अप्रैल महीने में कंपनी की...

More Articles Like This