BrahMos Missiles: शनिवार को लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई गई. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी का क्षण है. मेरे लिए खासतौर से, क्योंकि ये स्वदेशी तकनीक पर आधारित मिसाइल है. हमको प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के संकल्प को पूरा करने और रक्षा मंत्री की उपस्थिति में स्वदेशी तकनीक पर आधारित ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला.
#WATCH | Lucknow | UP CM Yogi Adityanath says, "This is a moment of accomplishment for us, and especially for me, because we are fortunate to fulfil the Prime Minister's pledge of 'Make in India' and flag off the first batch of BrahMos missile based on 'Swadeshi' technology, in… https://t.co/9Mejn282zc pic.twitter.com/rKimL9jICh
— ANI (@ANI) October 18, 2025
अब देखिए यूपी की धरती सोना बन रही हैः सीएम योगी
सीएम ने कहा कि यह मिसाइल भारत की रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. इसका अर्थ है कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों के माध्यम से, भारत अब न केवल अपनी सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, बल्कि दुनिया भर के अपने मित्र देशों की सुरक्षा को भी पूरा करने में सक्षम है. जहां भी डिफेंस लैंड को जरूरत पड़ेगी, वहां यूपी दिल खोलकर जमीन देगा. यही धरती माता चाहती हैं. जमीन का सदुपयोग होना चाहिए. मैंने डीआरडीओ को कहा है कि आपको जितनी भी जमीन चाहिए, यूपी में मिलेगी. हमारी कैबिनेट ने फ्री में जमीन मुहैया कराने का फैसला किया था. अब देखिए यूपी की धरती सोना बन रही है.
उत्तर प्रदेश की जनता के लिए आज का दिन महत्वपूर्णः राजनाथ सिंह
कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए महत्वपूर्ण दिन है. लखनऊ डिफेंस सेक्टर में अहम भूमिका निभा रहा है. मैंने पांच महीने पहले ब्रह्मोस यूनिट का उ्दघाटन किया था. आज उसकी पहली खेप रवाना कर दी गई. यह आम बात नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारी आदत बन चुकी है. दुनिया ने भारत की ताकत को माना है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Defence Minister Rajnath Singh and UP CM Yogi Adityanath flag-off the first batch of the BrahMos missiles produced at the BrahMos Aerospace Unit in Lucknow. pic.twitter.com/uHTZ3ybTRr
— ANI (@ANI) October 18, 2025