डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत, जवान बेटों के शव देखकर बेसुध हो गए पिता

Must Read

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब वे दोनों भाई दिव्यांग पिता की मदद के लिए सब्जियां खरीद कर ला रहे थे. सब्जियां सड़क पर बिखरा देख चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

अपनी आंखों के सामने जवान बेटें के शव देखकर पिता बेसुध हो गए. बेबस बाप का रो- रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित नाले के पास डंपर ने दोनों सगे भाईयों को टक्कर मारी थी. गौतमबुद्धनगर जिला में थाना दनकौर के खेरली स्टेशन मंडी श्याम नगर निवासी संजय प्रजापति सब्जी का ठेला लगाते हैं.

दोनों बेटे नवीन फल- सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने जाते थे

इसी से परिवार का खर्चा चलता हैं. इसमें उनकी मदद विशाल (22) व प्रियांशु (20) करते थे. उनके दोनों बेटे रोज सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के हाईवे- 34 स्थित नवीन फल- सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने जाते थे. विशाल और प्रियांशु बाइक से गुरुवार की सुबह सब्जी मंडी गए थे. वह सब्जियां खरीदकर घर लौट रहे थे. इस दौरान सुबह करीब छह बजे रेलवे रोड स्थित नाले के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनको टक्कर मार दी. दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.

मुकदमा दर्ज होने पर की जाएगी आगे की कार्रवाई

दोनों भाइयों को खून से सना देख मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पीड़ित परिजनों को सूचना दी गई है. उनको रो- रोकर बुरा हाल है। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार ने अभी कोई शिकायत नहीं की है. मुकदमा दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें. गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान, इजरायल सभी बंधकों की बिना शर्त रिहा करे

 

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This