चित्रकूटः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोस्वामी तुलसीदास के जयंती समारोह में शामिल होने गुरुवार को राजापुर पहुंचे. मुख्यमंत्री सबसे पहले तुलसी कुटीर पहुंचे और मानस मंदिर में पूजा की. सीएम ने गोस्वामी तुलसीदास की हस्तलिखित रामचरितमानस के दर्शन करने के बाद संतों से बातचीत की.
मालूम हो कि राजापुर में आयोजित तुलसी जन्म जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर सीएम योगी संत समागम कर रहे हैं. जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही. इस दौरान स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसी रिजॉर्ट में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और रामकथा वाचकों से भी मिले. संत मोरारी बापू और जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से भी भेंट किया. मुख्यमंत्री की उपस्थिति से श्रद्धालुओं और साधु-संतों में उत्साह दिखा.
गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर सीएम योगी ने बुंदेलखंड और चित्रकूट के परिवर्तन को रेखांकित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री ने बोला था कि सबसे पहला दौरा बुंदेलखंड का करूं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब मैं पहली पहली बार चित्रकूट आया तो यहां के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कोल, भील जनजाति अधिक है. तभी डबल इंजन कि सरकार ने तय किया था कि कोल भीलों को शासन की सभी योजनाओं को पहुंचाएंगे. जिसमें हम सफल हुए हैं’.
राजापुर में बनेगा यमुना रिवर फ्रंट
सीएम योगी ने तुलसी जयंती में राजापुर आने का श्रेय संत मोरारी बापू को दिया. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली लालापुर तो कई बार आए, लेकिन राजापुर नहीं आए थे. बापू ने कथा रखा तो आना हुआ.
सीएम योगी ने मां यमुना का तुलसीदास की जीवन में महत्व पर चर्चा करते हुए क्षेत्र की जीवनदायनी बताया और राजापुर में यमुना रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा की. इसके अलावा गनीवां के परमानंद विद्यालय को 10वीं तक करने का भी ऐलान किया. अब समाज कल्याण विभाग यह विद्यालय संचालित करेगा.