CM योगी बोले- युवाओं को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुर: प्रदेश सरकार युवाओं को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कही. सीएम योगी ने दावा किया कि राज्य में सरकारी नौकरियों की ‘बाढ़’ आ गई है और निवेश के अनुकूल माहौल बनने से निजी क्षेत्र में हुए निवेश के माध्यम से 60 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है.

60,000 से अधिक सिपाहियों की भर्ती

सीएम योगी ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 2,251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुई 60,000 से अधिक सिपाहियों की भर्ती, मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति और निकट भविष्य में होने वाली अन्य भर्तियों का जिक्र किया.

सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 60,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. गोरखपुर से भी बड़ी संख्या में युवाओं का चयन हुआ है. इसके अलावा, 2,538 बाल विकास मुख्य सेविकाओं की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.”

“सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश का नौजवान यहीं पर नौकरी करे”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब सरकार स्टाफ नर्सों और शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती करने वाली है. इसके साथ ही, उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया की तैयारी भी पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसके लिए नए विज्ञापन जारी किए जाएंगे.

सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की प्राथमिकता है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं और भटकना न पड़े. सीएम ने कहा, “सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश का नौजवान यहीं पर नौकरी पाए.”

Latest News

टैक्स कटौती से भारतीय सेना को बड़ा फायदा, हथियार और मिलिट्री एयरक्राफ्ट…

GST Council : जीएसटी काउंसिल की बैठक में सेना को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में...

More Articles Like This

Exit mobile version