दिग्गज लेग-स्पिनर Amit Mishra ने क्रिकेट को कहा अलविदा.,बोले-‘हां मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है’

Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अमित मिश्रा ने गुरूवार को एक न्यूज एजेंसी से फोन पर बात करते हुए अपनी संन्यास की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ‘हां मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है.’ हरियाणा के 42 वर्षीय हरियाणा के अमित ने साल 2003 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2017 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

अमित मिश्रा ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में पहली पारी में पांच विकेट झटके. साथ ही दूसरी पारी में भी दो विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था. अमित ने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2003 मं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी वनडे उन्होंने अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. उन्होंने टी20 डेब्यू 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था, वहीं आखिरी टी20 फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. यही उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी साबित हुआ. अमित ने आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

टेस्ट में एक पारंपरिक लेग- ब्रेक गेंदबाज के तौर पर जाने जाते रहे

अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में वह एक पारंपरिक लेग- ब्रेक गेंदबाज के तौर पर जाने जाते रहे. उन्होंने अपने करियर में कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट में 76 विकेट लिए. 71 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. 36 वनडे में उन्होंने 64 विकेट लिए. 48 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.73 का रहा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 मैचों में 16 विकेट लिए. 24 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

2017 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला

हालांकि, उन्होंने 2017 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला, लेकिन IPL 2024 तक वह सक्रिय रहे. मिश्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी लेग- स्पिन से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और कई बार मैच का रुख मोड़ा. IPL में मिश्रा ने 162 मैच खेले और 174 विकेट लिए. वह IPL के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं. मिश्रा ने अपना आखिरी IPL मैच 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. संयोगवश उनका IPL डेब्यू भी इसी टीम के खिलाफ 2008 में हुआ था.

इसे भी पढ़ें. पत्रकार के सवालों पर बौखलाए ट्रंप..बोले- ‘आप जाकर कोई दूसरी नौकरी ढूंढ लें..’

 

Donald Trump, Putin, Russia

Latest News

टैक्स कटौती से भारतीय सेना को बड़ा फायदा, हथियार और मिलिट्री एयरक्राफ्ट…

GST Council : जीएसटी काउंसिल की बैठक में सेना को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में...

More Articles Like This

Exit mobile version