DA Hike In UP: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दीवाली तोहफा, DA में बंपर बढ़ोत्तरी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

DA Hike In UP: केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब यूपी के सरकारी कर्माचारियों को दीवाली गिफ्ट मिला है. सूबे की योगी सरकार ने सभी राज्य कर्माचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. इसका सीधा फायदा सरकारी कर्माचारियों के साथ पेंशनरों को होगा. राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते/महंगाई राहत (DA/DR) में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महंगाई भत्ता के साथ बोनस के रूप में कर्मचारियों को 6908 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

राज्यकर्मारियों को दीवाली गिफ्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़े महंगाई भत्ते से राज्य के करीब 10 लाख सरकारी कर्माचारियों, 8 लाख शिक्षकों और पेंशनरों को लाभ होगा. इन सभी के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. अभी तक सभी कर्मचारी 42 प्रतिशत डीए पाते थे. इसमें 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. इसके बाद डीए/डीआर 46 प्रत‍िशत हो गया है. जानकारी दें कि इससे पहले मई महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यकर्मियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी, जिससे महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था.

यह भी पढ़ें-

Delhi Air Pollution: दमघोंटू वायु की चपेट में राजधानी के लोग, हवाओं में घुला जहर; AQI 450 के पार

गौरतलब है कि साल में 2 बार डीए हाइक का ऐलान किया जाता है. पहला ऐलान 1 जनवरी से और दूसरा ऐलान 1 जुलाई से लागू होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बढ़े हुए डीए का भुगतान एरियर के साथ अक्टूबर महीने की सैलरी से किया जाएगा. विगत 18 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था. इस घोषणा के बाद से केंद्रीय कर्माचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.

Latest News

Jammu: पुलवामा में आतंकी सहयोगी अरेस्ट, हथियार और गोला-बारूद बरामद, जांच शुरु

Jammu Crime: कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पुलवामा के वुयन ख्रेव में सोमवार को एक आतंकी...

More Articles Like This

Exit mobile version