वाराणसी में भारत एक्सप्रेस के कॉन्‍क्‍लेव में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि, बोले- ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी में हुई अभूतपूर्व प्रगति’

Kashi Ka Kayakalp: भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज चैनल की ओर से आज ‘काशी का कायाकल्‍प’ कॉन्‍क्‍लेव आयोजित किया जा रहा है. इस कॉन्‍क्‍लेव में विभिन्‍न हस्तियों के माध्‍यम से बढ़ते-बदलते बनारस की तस्वीर को प्रदर्शित करने की कोशिश की जा रही है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) इस कॉन्‍क्‍लेव के मुख्य अतिथि हैं. यह मेगा कॉन्‍क्‍लेव शुक्रवार, 25 अक्टूबर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. कॉन्‍क्‍लेव शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम ने भारत एक्सप्रेस परिवार को धन्‍यवाद देते हुए काशी वासियों को ‘काशी का कायाकल्प’ के लिए शुभकामनाएं दीं.

इस दौरान उन्‍होंने कहा, “भारत एक्सप्रेस द्वारा आयोजित किया जा रहा ‘काशी का कायाकल्प’ कॉन्‍क्‍लेव एक शानदार समारोह है. मैं इसके लिए भारत एक्सप्रेस का हृदय से आभार प्रकट करता हूं.” उन्‍होंने आगे कहा, “2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में, डेवलपमेंट के क्षेत्र में या हम कह सकते हैं कि बाबा विश्वनाथ के कॉरिडोर के निर्माण होने के बाद पर्यटन के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति हुई है.”

डिप्टी सीएम ने कहा, “अब काशी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, जो बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. भोलेनाथ की यह नगरी अब निरंतर प्रगति कर रही है. यह प्रतिदिन नए विकास के आयाम रच रही है.”

पीएम मोदी ने बदली काशी की तस्‍वीर

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “काशी में अब चाहे चौड़ी-चौड़ी सड़कें हों, या हवाई अड्डे तक पहुंचाने वाला एक्सप्रेस-वे हो…चारों तरफ हमारी पेरिफेरल रोड्स हो या इंटरनल रोड्स. बिजली के तारों का जो जाल था उसको ग्राउंड के अंदर किया जाना हो या अन्य डेवलपमेंट के कार्य..इन सब चीजों में काशी ने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है.” इन बदलावों का श्रेय उन्‍होंने काशी से सांसद पीएम मोदी को दिया. उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में लाखों-करोड़ की परियोजनाएं मूर्त रूप ले रही हैं, बहुत-सी परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं.

Latest News

अगर केंद्र सरकार हमें बंदूक दे, तो हम पाकिस्तान में जितने भी आतंकवादी हैं, उन्हें घुसकर मारेंगे: ओम प्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गुरुवार, 01 मई को अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version