Janta Darbar In Lucknow: सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान सीएम ने प्रदेश भर से आए फरियादियों से मुलाकात करते हुए गंभीरतापूर्वक उनकी समस्याएं सुनीं. प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में भी ‘जनता दर्शन’ में फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं, लेकिन लखनऊ में होने वाले ‘जनता दर्शन’ में भी बड़ी संख्या में फरियादी आते हैं.
फरियादियों के लिए रैनबसेरे में रुकने की व्यवस्था कराएं
‘जनता दर्शन’ में शामिल होने के लिए एक दिन पहले रात में ही वे राजधानी पहुंच जाते हैं. यहां आने वाले फरियादी रैन बसेरों में रूकें, सरकार ने रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था की है. सीएम योगी ने लखनऊ प्रशासन को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें और यह सुनिश्चित करें कि रैन बसेरों में रहने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
प्रतिदिन जनता की समस्याएं सुनें डीएम-एसपी
सीएम योगी ने कहा कि इस समय ठंड काफी पड़ रही है. उन्होंने आमजन से अपील की कि पहले जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के पास पहुंचें और अपनी समस्याओं से अवगत कराएं. प्रशासन स्तर पर हर समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है. सीएम ने सभी जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान को निर्देश दिया कि प्रतिदिन जनता की समस्याएं सुनें और उनका निराकरण कराएं, जिससे उन्हें ठंड के मौसम में लखनऊ आने को बाध्य न होना पड़े.
इलाज में सरकार करेगी मदद
‘जनता दर्शन’ में कुछ फरियादी इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. इस पर मुख्यमंत्री ने उनका प्रार्थना पत्र लिया और कहा कि आप अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर दीजिए. सरकार पहले दिन से ही इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है. सरकार का संकल्प है कि इलाज के अभाव में किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े.
जमीन कब्जे की शिकायत पर सीएम ने दिए ये निर्देश
‘जनता दर्शन’ में कुछ मामले जमीन कब्जे के भी आए. इस पर सीएम योगी ने सख्त रूख अपनाते हुए इसकी जांच कराते हुए संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धान खरीद के मामलों को लेकर पहुंचे किसानों की शिकायत सुनकर सीएम ने तत्काल संबंधित प्रशासन को समाधान के लिए निर्देशित किया. सीएम योगी ने ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान ही सरकार की प्राथमिकता है.