Ghazipur: शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर जनपद के जखनिया क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ और सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ में दर्शन-पूजन किया. धार्मिक आस्था और परंपरा से परिपूर्ण इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को भी संबोधित किया. हथियाराम मठ में दर्शन के उपरांत एक विशेष भावुक क्षण देखने को मिला जब मंच पर बैठी एक वृद्ध महिला से योगी आदित्यनाथ ने आत्मीयता से भेंट की. उन्होंने सम्मानपूर्वक अंगवस्त्र भेंट कर वृद्ध महिला को प्रणाम किया.
मंच पर मिलीं संघ प्रचारक की मां, भावुक हुए CM योगी
वृद्धा ने भी स्नेहपूर्वक मुख्यमंत्री के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया. वहां मौजूद लोग यह दृश्य देखकर भौचक हो उठे. बाद में पता चला वह महिला कोई और नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक श्रीराम जी की माता जी रही. गौरतलब हो कि संघ प्रचारक श्रीराम जी से योगी जी के कुछ आत्मीय रिश्ते हैं, जिसके चलते श्रीराम जी के घर आयोजित सभी मांगलिक कार्यक्रमों में सीएम योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देने अवश्य पहुंचते हैं. इसी क्रम में उन्होंने जब मंच पर संघ प्रचारक की वृद्ध माता रुक्मणी सिंह को देखा तो वह उनसे मिलकर भाव विभोर हो उठे.
यह भी पढ़े: Ghazipur: अध्यात्म, आस्था और राष्ट्रीयता ही भारत की असली पहचान: सीएम योगी