Ghazipur News: नगर के सिद्धेश्वर नगर कालोनी स्थित जिला पत्रकार समिति के हाल में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संयोजन, प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में, डा. धर्मदेव यादव की अध्यक्षता में बाबू सन्त कुमार सिंह के 19 पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में काव्य संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें रांची से लहुरी काशी गाजीपुर पधारी कवयित्री डा. ममता मदमाती बसन्त बयार संग, अंगड़ाई सरसों डार, राधा-रानी हर्पित मुदितमयी, श्रीकृष्ण आलिंगन ठार, डा. बालेश्वर विक्रम ने-लोगों ने संघर्ष किया और मर गये, हम थक जाते है और मरे हुए से लगते है, भगवती प्रसाद राय ने केकर-केकर हाल बताई, सब करत बदमसिए बा, आपन काम निकाले खातिर, करत सब चापलूसिए बा, दिनेश शर्मा ने-हम तो उनसे बतिया हो, करही ना पवली कि ऐतने में आदेश आ गईल, अमरनाथ तिवारी अमर ने- एक सज्जन से जब मुहल्ले के बच्चे होलीकोत्सव का चंदा मांगने लगे, बिना रंग लगाए ही तब उनके चेहरे पर लाल पीले रंग छाने लगे,


