गुरू पूर्णिमा: गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया रूद्राभिषेक, देवी-देवताओं का किया पूजन

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक किया. मठ के पुरोहितों ने रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. गुरू गोरक्षनाथ की पूजा के बाद मुख्यमंत्री योगी ने नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल और देवी-देवताओं के मंदिर में जाकर विशेष पूजन किया.

occasion of Guru Purnima, CM Yogi took blessings by performing Rudrabhishek at Gorakhpur Gorakhnath temple

सीएम ने सभी के कल्याण और लोकमंगल की कामना की
सीएम ने सभी के कल्याण और लोकमंगल की कामना की. अपने गुरु का वंदन-अभिनंदन किया. सीएम योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की विधि-विधान से पूजा के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.

गोरखनाथ मंदिर में खास रहता है गुरू पूर्णिमा का पर्व
मालूम हो कि गुरू पूर्णिमा का पर्व गोरखनाथ मंदिर में खास रहता है. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में शिष्यों की भीड़ जुटटी है. गुरु पूजन के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों के बीच आएंगे.

बारी-बारी से शिष्य गोरक्षपीठाधीश्वर तक पहुंचेंगे और उन्हें तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लेंगे. गुरु पूर्णिमा ऐसा पर्व है, जिसे देश में हर कोई बड़े आदर और सम्मान के साथ मनाता है. यह परंपरा हिंदू धर्म के सभी पंथों में सम्मान पूर्वक मनाई जाती है.

गोरखनाथ मंदिर में भव्य तरीके से मनाया जाता है गुरु पूर्णिमा का पर्व
गुरु पूर्णिमा का पर्व हर साल बड़े ही भव्य तरीके से गोरखनाथ मंदिर में भी मनाया जाता है. इस दिन गुरु रूप में गोरक्षपीठाधीश्वर को भक्त तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं. ये आयोजन मंदिर परिसर में ही होता है. इस दौरान गुरु गोरखनाथ को फूल-मालाओं से सजाया जाता है.

बच्चों पर नजर पड़ते ही रुक गए सीएम योगी
इसके साथ ही अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा-अर्चना होगी. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में चल रहे श्रीरामकथा की पूर्णाहुति भी होगी. इस दौरान मंदिर के भ्रमण के दौरान सीएम योगी की नजर जैसे ही बच्चों पड़ी, वह रुक गए. बच्चों को अपने पास बुलाया और उनसे बातचीत की. छोटे बच्चों को देखते ही सीएम योगी वातसल्य प्रेम में रम गए. उन्होंने अपने पास बुलाकर गोद में उठा लिया और बच्चों को चॉकलेट भी भेंट की. इससे बच्चों के चेहरे खुशी के खिलखिला उठे.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version