जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्या, समाधान के लिए अफसरों को दिए निर्देश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः नवम्बर माह के पहले सोमवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ किया. सीएम ने प्रदेश के कई जनपदों से आए पीड़ितों के पास पहुंचकर उनकी समस्या सुनी. जनता दर्शन में लगभग 60 से अधिक पीड़ितों ने एक-एक कर अपनी समस्या से सीएम योगी को आवगत कराया. सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में उचित निस्तारण कराएं और पीड़ितों से फीडबैक लें. फरियादियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है.

सीएम ने तत्काल कब्जा हटवाने का दिया निर्देश

‘जनता दर्शन’ में कई पीड़ितों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया. पीड़ितों ने चोरी की घटना के अनावरण के बाद भी रिकवरी न होने पर असन्तुष्टि जताई. साथ ही जमीन कब्जे की भी शिकायत सीएम के समक्ष रखी गई. इस पर सीएम योगी ने इसकी जांच कर तत्काल कब्जा हटवाने के संबंधितों को निर्देश दिए.

पैसे के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाजः सीएम

एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सिर्फ अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भिजवाइए और अपने मरीज का ध्यान रखिए. बाकी हम पर छोड़ दीजिए. धन के अभाव में किसी पीड़ित का इलाज नहीं रुकेगा. सरकार हर जरूरतमंद के इलाज के लिए पहले दिन से ही खड़ी है.

सीएम योगी ने नन्हे-मुन्नों को दुलारा, दी चॉकलेट

सीएम योगी ने ‘जनता दर्शन’ में फरियादियों के साथ आए बच्चों का हाल जाना. नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें दुलाराकर अपनत्व का अहसास कराया. सीएम योगी ने सभी बच्चों को चॉकलेट दी. जिससे बच्चे खुश नजर आए.

Latest News

पार्सल में भेजे गए इंसान के हाथ और उंगलियां, महिला ने पुलिस को मिलाया फोन, जानें क्या है मामला?

Washington: अमेरिका के केंटकी स्थित हॉपकिंसविले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला...

More Articles Like This