मेरठः प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सहित विपक्षी दलों के पास फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है. यही कारण है कि वह कांवड़ यात्रा को लेकर घटिया बयानबाजी कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा लोगों की आस्था का सागर है. इस पर बयानबाजी से अखिलेश यादव बाज आएं. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा ने दुष्प्रचार कर कुछ सीटें हासिल कर ली थी, लेकिन अब जनता समझ गई है.
चकनाचूर हो जाएगा अखिलेश यादव का सरकार बनाने का सपना
उन्होंने कहा कि 2027 में उप्र में सपा का कथित पीडीए पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) फ्लाप साबित होगा. अखिलेश यादव का सरकार बनाने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. यह बातें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद मेरठ सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं.
देशभर में लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा का जनसमर्थन
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सुशासन, विकास, सभी की सुरक्षा के मुद्दे पर 2027 का चुनाव लड़ेगी. इस चुनाव में हम 2017 के परिणाम को दोहराएंगे. देशभर में भाजपा का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव इसके उदाहरण है. अब बिहार में भी भाजपा जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार के साथ बहुमत प्राप्त करने वाली है.
साधु-संतों और कथावाचकों पर टिप्पणी कर रहे हैं अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तभी से कांवड़ यात्रा हो या फिर अन्य धार्मिक कार्यक्रम और त्योहार, सभी का आयोजन सुरक्षित और बेहतर माहौल में कराया जा रहा है. फिर भी अखिलेश यादव साधु-संतों और कथावाचकों पर टिप्पणी कर रहे हैं. समाज उन्हें इसका जवाब देगा.
ताजिया की ऊंचाई को लेकर लोगों को खुद समझना चाहिए
डिप्टी सीएम ने कहा कि ताजिया की ऊंचाई को लेकर लोगों को खुद समझना चाहिए. त्योहार मनवाने में सरकार उनके साथ है, लेकिन अव्यवस्था नहीं करने दी जाएगी. कांवड़ मार्गों के रेस्टोरेंट के मालिक नाम बदलकर लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसे लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट है.
धार्मिक भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार किसी को नहीं
धार्मिक भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार किसी को नहीं है. हरिद्वार मार्ग पर तो 12 महीने श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है. उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र में रास्ते बंद होने से होने वाली परेशानी से बचने के लिए गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग के चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है. जल्द इसके निर्माण से राहत मिलेगी.
भाषा को लेकर न हो गलत व्यवहारः केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में मराठी न बोलने पर हिंदी भाषियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई. कहा कि पूरे देश में यदि किसी प्रदेश का व्यक्ति कहीं जाता है और उसे वहां की भाषा नहीं आती तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाना अनुचित है. महाराष्ट्र में किया जा रहा अपमान सही नहीं है. सरकार छीन जाने से बौखलाए लोग यह काम कर रहे हैं.