UP News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी , राज्यसभा सांसद तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख पास आने के साथ ही कांग्रेस के नेताओं में झुंझलाहट बढ रही है। चुनाव में हार के अंदेशे के चलते बौखलाई कांग्रेस अब चुनावी राजनीति में राष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद को लेकर भी टीका टिप्पणी कर रही है। ऐसा करने वाले वहीं लोग है जिन्होंने अपनी सरकार के समय में भी एक अध्यादेश को फाडकर प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को भी तार तार कर दिया था। कांग्रेस संविधान की धज्जियां उडाने में चैम्पियन रही है। इमरजेन्सी लगाना तथा चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करना कांग्रेस सरकारों की पहचान रही है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान के बारे में प्रधानमंत्री का स्पष्ट मत है कि बाबा साहेब का संविधान देश की आत्मा है। इसे बदला अथवा हटाया नहीं जा सकता है। विरोधी दल संविधान को लेकर भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं पर जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं है।

महाविकास अघाडी को सनातन और विकास विरोधी बताते हुए डा शर्मा ने कहा कि यह समूह जनता के हितो पर डाका डालने के लिए सत्ता में आने की साजिश कर रहा है। आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी पहले से भी अधिक बहुमत से देश की कमान संभालेगे। चुनाव प्रभारी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है तथा उनमें पार्टी के लिए अधिक से अधिक कार्य करने की होड लगी हुई है। यह ऐसा चुनाव है जिसे जनता लड रही है और जनता के मन में मोदी हैं।
चुनाव में एक ओर राष्ट्रवादी ताकत है तो दूसरी ओर परिवारवादी लोगों का जमावडा है। आज उद्धव ठाकरे आदित्य के लिए तो शरद पवार सुप्रिया के लिए वहीं सोनिया गांधी राहुल और प्रियंका के लिए परेशान हैं। इन्हे जनता की कोई चिन्ता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए पूरा देश ही परिवार है और वह देशवासियों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।





