कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम की मौत, लखनऊ में चल रहा था इलाज

Lucknow: यूपी में कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम शेख की मौत हो गई है. मंगलवार देर रात लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था. KGMU में डायलिसिस पर उसका इलाज चल रहा था.

डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका

सलीम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे कासगंज जेल से लखनऊ जेल शिफ्ट किया गया था. जहां से उसे इलाज के लिए KGMU में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. सलीम की मौत की खबर सामने आने के बाद चंदन के भाई विवेक गुप्ता ने कहा कि जीवन देना और लेना भगवान के हाथ में है. जो हुआ वह सही ही हुआ. सलीम ने ही मेरे भाई पर गोली चलाई थी. विवेक के मुताबिक, इस मामले में चार आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. सुनने में आया है कि अब वे इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.

तिरंगा यात्रा के दौरान भड़क गया था सांप्रदायिक तनाव

कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों के समूह ने यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव और फायरिंग की. गोली लगने से चंदन गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया था.

पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को किया था गिरफ्तार

इस हत्याकांड में कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने शुरुआती दौर में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन, बाद में कई को छोड़ दिया गया. NIA कोर्ट लखनऊ ने सलीम शेख, वसीम और नसीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके बावजूद कुछ दोषियों को बाद में सुप्रीम कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है.

भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने सलीम की मौत पर कहा कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं. चंदन गुप्ता के हत्यारे की मौत सनातन धर्म के लिए राहत की खबर है. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों को जमानत मिलने से पीड़ित परिवार की पीड़ा और बढ़ती है तथा सरकार को मजबूत पैरवी करनी चाहिए.

इसे भी पढें. Pakistan में ईंट भट्ठों में काम करने वाली महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित, यौन उत्पीड़न और जबरन होती हैं शादियां

More Articles Like This

Exit mobile version