Mathura: कहा जाता है कि जिंदगी और मौत का फैसला ऊपर वाले के हाथ में होता है. यह बात यूपी के मथुरा में हुए सड़क हादस में सच होती दिखी. हुआ यूं कि एक कार ने टेम्पों में टक्कर मार दिया. टेम्पों में सवार घायल चीख-पुकार करते हुए सड़क पर तड़प रहे थे. इसी बीच यमराज के रूप में आए डंपर ने सभी घायलों को रौंद दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
कृष्णा कुटीर के समीप हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा मथुरा के थाना जैत क्षेत्र के रामताल नगला की रोड पर कृष्णा कुटीर के समीप हुआ. बताया गया है कि तेज रफ्तार एक थार और टेम्पों की टक्कर हो गई. इस हादसे में घायल टेम्पो सवार चीख-पुकार करते हुए मदद की गुहार लगा थे.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने घायलों को रौंद दिया. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सड़क पर फैले खून को देख लोगों की चींख निकल गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घटना को लेकर लोग दुखी मन से कर रहे बातें
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. उधर, घटना को लेकर लोग दुखी मन से आपस में बातें कर रहे हैं. लोग कह रहे है कि कहा जाता है कि जिंदगी और मौत का फैसला ऊपर वाला करता है. यह बात सच हो गई. कार और टेम्पों की टक्कर बाद घायल पड़े लोगों की जान यमराजरूपी डंपर ने ले ली.