Varanasi: डबल इंजन की सरकार द्वारा केंद्रीयकृत किचन में पके मिड डे मील के पौष्टिक और गर्म भोजन परोसने की योजना को योगी सरकार परिषदीय स्कूलों तक पहुंचा रही है। सेवापुरी, हरहुआ और बड़ागॉव ब्लॉक के बाद अब इस शौक्षणिक सत्र से आराजी लाइन ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चो तक अक्षय पात्र की थाली पहुंचने लगी है। पहले चरण मे आरजी लाइन ब्लॉक के 42 स्कूलों के 5,462 बच्चों जुड़ गए हैं। शेष स्कूल के बच्चों को भी योजना से जोड़ने की कवायद तेजी से चल रही है। इस योजना द्वारा नगर के तीन ज़ोन के प्राथमिक विद्यालयों तक भी भोजन पहुंच रहा है। एलटी कॉलेज परिसर में केंद्रीयकृत रसोई से महज 4 घंटे में मिड डे मील का खाना पका के विद्यार्थियों की थाली तक पहुंचा रहा है। वाराणसी मे अक्षय पात्र फाउंडेशन की योजना 2022 में प्रधानमंत्री के हाथों शुरू हुई थी।
योगी सरकार परिषदीय स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापरक और पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के लिए संकल्पित है। इसके लिए सरकार अक्षय पात्र फाउंडेशन के केंद्रीयकृत किचन में खाना पका कर परिषदीय स्कूलों तक पहुंचा रही है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सत्र 2022 -23 में 167 परिषदीय स्कूल के 25656 बच्चों को थाली परोसने से शुरू हुई ये योजना तीसरे शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 682 विद्यालयों के 84886 बच्चों की थाली तक मिड डे मील के रूप में पहुंचने लगी है। सत्र 2022 -23 में हरहुआ ब्लॉक, सत्र 2024-25 में बड़ागॉव ब्लॉक और अब 2025 -26 शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ इसकी शुरुआत आराजी लाइन ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में भी हो गई है।


