Pran Pratistha: गाजीपुर में रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” में होगी पूजा और लाइव प्रसारण

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghazipur News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. देशवासी उत्साहित हैं. नर हो या नारी, सभी प्रभु श्रीराम की भक्ति में मगन है. हर तरफ राम नाम की बयार बह रही है. इसी क्रम में यूपी के गाजीपुर में साढ़े चार सौ साल के अति प्राचीन राम चबूतरे और राम सिंहासन पर 21 जनवरी को स्वच्छता अभियान और 22 जनवरी को सुंदरकांड होगा. अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

राम चबूतरा और श्री राम सिंहासन को गंगा जल से धुलवाया जाएगा
अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और राम मंदिर शुभारंभ के पावन अवसर पर साढ़े चार सौ साल से अनवरत रामलीला मंचन करने वाली अतिप्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में सैकड़ों वर्ष पुराने राम चबूतरे और श्री राम सिंहासन के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर उसे गंगा जल से धुलवाया जाएगा.

कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया
कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा ने बताया है कि सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि देश व्यापी स्वच्छता अभियान और राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पूजन समारोह में हम कमेटी सदस्यों का भी सहयोग रहेगा.

राम सिंहासन की साज-सज्जा और पूजन के बाद होगा सुंदर कांड
उन्होंने बताया कि आगामी 21 जनवरी को अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” गाजीपुर के तत्वाधान में अति प्राचीन राम चबूतरा और राम सिंहासन की साफ-सफाई और गंगा जल से धुलाई के बाद अगले दिन 22 जनवरी को राम सिंहासन की साज-सज्जा और पूजन के बाद सुंदर काण्ड का पाठ विद्वत ब्राह्मणों और कमेटी के सदस्यो की उपस्थिति में दिन में 11 बजे से 1 बजे तक होगा.

श्रद्धालुओं में प्रसाद का किया जाएगा वितरण
इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया जाएगा. मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि हरिशंकरी स्थित राम चबूतरे पर दिन भर एलईडी स्क्रीन द्वारा अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसे नागरिकों के देखने की व्यवस्था भी कमेटी द्वारा की जाएगी.

राम चबूतरे को दीपों से किया जाएगा जगमग
सांयकाल अति प्राचीन राम चबूतरे को दीपों से जगमग किया जाएगा और आतिशबाजी कर रामलला की प्राणप्रतिष्ठा और राम मंदिर उद्घाटन समारोह को उत्सव की भांति मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर लंका मैदान स्थित गेट नंबर दो पर प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा की भी साफ-सफाई कर सजाया जाएगा. बच्चा तिवारी ने सभी सभ्रांत नगरवासियों को प्रभु श्रीराम के इस बहुप्रतीक्षित महा आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version