CM Yogi in Saharanpur: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवारसहारनपुर पहुंचे. सीएम ने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने जनमंच सभागार में कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला.
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की संख्या से परेशान हैं सहयोगी दल
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा विरासत के संरक्षण के साथ-साथ विकास के लिए भी संकल्पित है. विरासत के संरक्षण के लिए मां शाकंभरी देवी कॉरिडोर बन रहा है. किसी भी मौसम में देशभर के श्रद्धालु आ सकते हैं. इसी तरह महाकुंभ में इतने श्रद्धालु आए, इससे कांग्रेस और उसके सहयोगी दल परेशान हैं. उन्हें परेशानी यह हो रही है कि सनातन धर्म का वैभव इतना ऊपर क्यों हो रहा है. उन्हें भारत की विरासत पर गौरव की अनुभूति नहीं हो रही है.
आतंक को संरक्षण देती है सपा और कांग्रेस
सपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर आतंकी वारदात होती है तो यह संरक्षण देने के लिए छाती चौड़ी करके आगे बढ़ने का काम करते हैं. हाल ही में दो घटनाओं पर न्यायालय ने निर्णय दिया. महाराष्ट्र के मालेगांव में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने हिंदुओं को अभियुक्त बनाया था, जिसके खुलासे अब हो रहे हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल का यह कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. कांग्रेस का यह कृत्य देश के खिलाफ अपराध था. कांग्रेस आतंकी हमला करने वालों को क्लीन चिट देती है और सुरक्षा बलों के पराक्रम पर सवाल खड़ा करती है.