रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं… संभल मस्जिद मामले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sambhal Masjid: संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की है. कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि मस्जिद में अभी रंगाई पुताई की आवश्‍यकता नहीं है. हालांकि कोर्ट ने मस्जिद के साफ-सफाई की अनु‍मति दे दी है. एएसआई रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि एएसआई की निगरानी में मस्जिद की सफाई की जाएगी. यह फैसला जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने सुनाया है.

साफ-सफाई की मिली अनुमति

अग्रवाल की बेंच ने मस्जिद कमेटी की एएसआई रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मंगलवार तक का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई मंगलवार यानी 4 मार्च को होगी. अब मस्जिद समिति सफाई करा सकती है और अगर इसके बाद भी उसे लगता है कि मस्जिद में रंगाई-पुताई कराने की जरूरत है तो उसे मंगलवार तक एएसआई की रिपोर्ट पर आपत्ति जाहिर करनी होगी.

मस्जिद समिति ने दाखिल की है याचिका

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अदालत में मस्जिद कमेटी की अर्जी पर एएसआई ने रिपोर्ट पेश की. एएसआई ने हाई कोर्ट को बताया कि मस्जिद में रंगाई पुताई की जरूरत नहीं है. एएसआई ने कोर्ट में जॉइंट इंस्ट्रक्शन रिपोर्ट पेश की. जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को अभी सफाई करवाने की परमिशन दी है. इस मामले में मस्जिद पक्ष मंगलवार तक अपनी आपत्ति दाखिल करेगा. बता दें कि मस्जिद समिति ने हाईकोर्ट में रंगाई पुताई कराने के लिए सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की है.

वकील हरिशंकर जैन ने किया विरोध

जब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, प्रतिवादी पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने इस याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि इस याचिका की आड़ में मस्जिद समिति हिंदू मंदिर के प्रतीक और चिह्नों को बिगाड़ देगी. वहीं दूसरी ओर, एएसआई को इस स्थल के रखरखाव की परमिशन है. बता दें कि  संभल की मस्जिद कमेटी इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. मुस्लिम पक्ष के पास आज भर का ही समय है. रात चांद दिखा तो रमजान शुरू हो जाएगा.

ये भी पढें :- Lahore Fort: सिखों का इतिहास मिटाना चाहता था पाकिस्तान? अमेरिकी रिसर्चर ने खोजा 100 से ज्यादा सबूत

 

Latest News

पेरू में सोने की खदान से अगवा किए 13 सुरक्षा गार्ड्स के शव बरामद, अनौपचारिक खनन कर्मियों पर लगा आरोप

Peru Gold Mine Violence: पेरू में सोने की प्रमुख खदान से करीब एक सप्ताह पहले अपहृत किए गए 13...

More Articles Like This